शिकायत निवारण कमेटी जनतक मुद्दों के हल का अहम माध्यम : सिद्धू

जिला शिकायत निवारण कमेटी जनतक मामलों के हल के लिए अहम माध्यम है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 10:05 PM (IST)
शिकायत निवारण कमेटी जनतक मुद्दों के हल का अहम माध्यम : सिद्धू
शिकायत निवारण कमेटी जनतक मुद्दों के हल का अहम माध्यम : सिद्धू

जागरण संवाददाता, बरनाला : जिला शिकायत निवारण कमेटी जनतक मामलों के हल के लिए अहम माध्यम है। यह बात सेहत व परिवार भलाई मंत्री व जिला शिकायत निवारण कमेटी के चेयरमैन बलवीर सिंह सिद्धू ने जिला प्रबंधकीय परिसर में आयोजित बैठक की प्रधानगी करते कही।

कैबिनेट मंत्री ने जिला शिकायत निवारण कमेटी के सदस्यों द्वारा उठाए मामलों का समयबद्ध ढंग से निपटारा करने पर जोर दिया। कमेटी सदस्य व सीनियर नेता केवल सिंह ढिल्लों ने कहा कि जिले के बहुपक्षीय विकास के लिए लगातार प्रयत्न किए जा रहे हैं। कमेटी सदस्य व विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर ने भी जनतक मुद्दे उठाए। बैठक में डिप्टी कमिश्नर तेजप्रताप सिंह फूलका भी हाजिर रहे।

जिला शिकायत निवारण कमेटी द्वारा 19 शिकायतों पर विचार-विमर्श किया गया। इसमें नगर कौंसिल धनौला को विकास कार्यों के लिए प्राप्त होने वाली ग्रांट से स्लम एरिया के कार्यों को पहल के आधार पर करने संबंधी, धनौला बस स्टैंड में ट्रैफिक में पड़ रहे विघ्न, झलूर की सरकारी डिस्पेंसरी की चार-दीवारी करवाने संबंधी, गरचा रोड़ पर लाइटों सहित अन्य मामले शामिल थे।

चेयरमैन सिद्धू ने कहा कि ज्यादातर मामलों का हल हो चुका है व शेष मामलों का भी आगामी समय में निपटारा कर दिया जाएगा। इस मौके नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन मक्खन शर्मा, शिअद कोर कमेटी के सदस्य जतिदर जिम्मी, मेंबर बलदेव सिंह भुच्चर, जिला परिषद चेयरमैन सरबजीत कौर, उजागर सिंह बीहला, दर्शन सिंह, लाल सिंह, नवतेज सिंह, साधु सिंह, गुरदीप दास बावा, चंद सिंह, खुशी मोहम्मद, राजू, राजविदर सिंह, मलकीत कौर, सुखविदर सिंह, महिरदरपाल सिंह, एडीसी अमित बैंबी, एसडीएम वरजीत सिंह वालिया, सहायक कमिश्नर देवदर्शदीप सिंह, एसपी जगविदर सिंह चीमा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी