प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत बरनाला जिले के नौ गांव चयनित

प्रधानमंत्री आदर्श योजना के तहत जिले के नौ गांवों को चुना गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 03:53 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 03:53 PM (IST)
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत बरनाला जिले के नौ गांव चयनित
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत बरनाला जिले के नौ गांव चयनित

संवाद सहयोगी, बरनाला

प्रधानमंत्री आदर्श योजना के तहत जिले के नौ गांवों को चुना गया है। इन गांवों के चहुंपक्षीय विकास के लिए पहले पड़ाव के अधीन 85 लाख रुपये की ग्रांट जारी की गई है।

जिला सामाजिक न्याय, अधिकारिता व अल्पसंख्यक अफसर कमलजीत राजू ने नौ गांवों के सरपंचों को ग्रांट के चेक वितरित करने उपरांत कहा कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत बरनाला जिले के नौ गांव चुने गए हैं जिन्हें विकास कार्यों के लिए 20-20 लाख रुपये की ग्रांट जारी की जाएगी। पहले पड़ाव अधीन गांव नाईवाला, पंडोरी, धनेर, अमला सिंह वाला, भदलवड़, दराका, खड़क सिंह वाला को 10-10 लाख रुपये व पत्ती सोहल को पांच लाख रुपये जारी किए गए हैं।

इस ग्रांट से पंचायतों द्वारा विभिन्न विकास कार्य जैसे वाटर वर्कस, बकाया पुरानी के कनेक्शन, अंदरूनी सड़कें, स्ट्रीट लाइटें, स्कूलों में शौचालय व अन्य जरूरी कार्य करवाए जाएंगे। गांव नाईवाला के सरपंच जतिदर सिंह ने कहा कि गांव के लिए 10 लाख रुपये की विशेष ग्रांट जारी होने से अब बुनियादी ढांचे को ओर मजबूत किया जा सकेगा। उन्होंने इस स्कीम के लिए सरकार का धन्यवाद किया।

डिप्टी कमिश्नर तेजप्रताप सिंह फूलका ने बताया कि जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य गांवों का चौतरफा विकास है।

chat bot
आपका साथी