डीलरों को खाद सप्लाई यकीनी बनाया जाए

एग्रो इनपुट्स डीलर्ज एसोसिएशन की बैठक प्रधान गोकुल प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में नई अनाज मंडी में हुई। डीलरों को यूरिया की सप्लाई संबंधी आ रही मुश्किलों संबंधी विचार-विमर्श किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 03:20 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 03:20 PM (IST)
डीलरों को खाद सप्लाई यकीनी बनाया जाए
डीलरों को खाद सप्लाई यकीनी बनाया जाए

जागरण संवाददाता, बरनाला

एग्रो इनपुट्स डीलर्ज एसोसिएशन की बैठक प्रधान गोकुल प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में नई अनाज मंडी में हुई। डीलरों को यूरिया की सप्लाई संबंधी आ रही मुश्किलों संबंधी विचार-विमर्श किया गया।

एग्रो इनपुट्स डीलर्ज एसोसिएशन के प्रधान गोकुल प्रकाश ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से कोआपरेटिव और प्राईवेट दुकानदारों को खाद के वितरण की नीति में बार-बार बदलाव करने से जहां खाद कंपनियां और खाद डीलरों में डर है वहीं खाद की कमी के कारण किसानों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले समय के दौरान कुछ खाद कंपनियां केवल प्राईवेट डीलरों के साथ ही कारोबार कर रही हैं। जिनका मार्कफेड या कोआप्रेटिव विभाग से कोई लेन देन नहीं रहा है कितु सरकार की तरफ से पहले डीएपी व अब यूरिया खाद संबंधी बार-बार नीतियां बदलने करके खाद कंपनियां डीलरों पर भारी हो रही हैं। कुछ खाद कंपनियां यूरिया खाद की कमी का नाजायज फायदा लेते हुए डीलरों को यूरिया खाद के साथ अनावश्यक खेती वस्तुएं लेने के लिए मजबूर कर रही हैं। इसलिए इस पेशे से जुड़े पंजाब के करीब 50 हजार परिवार प्रभावित हो रहे हैं। आलू और गेहूं की फसल को यूरिया की इन दिनों में बहुत ज्यादा जरूरत है। यदि सरकार ने वितरण की नीति ठीक करके जल्द से जल्द यूरिया की पूर्ति के लिए उचित प्रबंध न किए तो गेहूं और आलू की फसल प्रभावित होगी। कोषाध्यक्ष प्रदीप गर्ग, प्रेस सचिव मोहित बांसल, कुलदीप गुग्ग, चमन लाल गुप्ता, दिपांशू गर्ग, करनैल सिंह ढिल्लों, कृष्ण कुमार बिट्टू, संजीव कुमार, मनोज कुमार, हरमीत सिंह मौड़ आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी