कोविड से अपने माता-पिता को गंवाने वाले बच्चों को वित्तीय सहायता दे रही सरकार: डीसी

पंजाब सरकार की तरफ से कोविड-19 के कारण अपने अभिभावकों की मौत से प्रभावित बचों को वित्तीय सहायता मुहैया करवाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:50 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:50 AM (IST)
कोविड से अपने माता-पिता को गंवाने वाले बच्चों को वित्तीय सहायता दे रही सरकार: डीसी
कोविड से अपने माता-पिता को गंवाने वाले बच्चों को वित्तीय सहायता दे रही सरकार: डीसी

जागरण संवाददाता, बरनाला : पंजाब सरकार की तरफ से कोविड-19 के कारण अपने अभिभावकों की मौत से प्रभावित बच्चों को वित्तीय सहायता मुहैया करवाई जा रही है। डिप्टी कमिश्नर तेजप्रताप सिंह फूलका ने बताया कि इन बच्चों को ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा, स्मार्ट राशन कार्ड योजना अधीन लाभ, सरबत सेहत बीमा योजना, उनके पारिवारिक सदस्यों के लिए रोजगार के अवसर व 1500 रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है। किसी परिवार में कमाने वाले एकमात्र सहारे की मौत होने पर पति-पत्नी को रोजगार के मौके दिए जाएंगे। अब तक 32 बच्चों के निवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिन्हें जल्द ही बनती सुविधाएं दी जाएंगी।

उन्होंने कहा कि लोग अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी वर्करों से राबता कायम करके इस तरह के बच्चों की रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यह फार्म संबंधित बाल विकास प्रोग्राम अफसर के पास जमा करवाए जाएंगे। इस संबंधी अधिक जानकारी के लिए जिला बाल सुरक्षा दफ्तर में संपर्क किया जा सकता है। डीसी ने संबंधित विभाग को हिदायत की कि इन केसों में मौत सर्टिफिकेट जल्द जारी किया जाए ताकि स्कीमों का लाभ समय पर दिया जा सके। उन्होंने अन्य सभी विभागों को भी हिदायत की कि इस तरह के केसों में निवेदनकर्ता को सभी स्कीमों का लाभ बिना किसी देरी के दिया जाए। इस मौके सहायक कमिश्नर अशोक कुमार, जिला सामाजिक सुरक्षा अफसर डा. तेआवासप्रीत कौर, जिला बाल सुरक्षा अफसर अभिषेक सिगला, सिविल सर्जन डा. जसबीर सिंह औलख आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी