अध्यापक कल होने वाली मोहाली की रैली में लेंगे हिस्सा

गौरमिट टीचर यूनियन अपनी मांगों को मनवाने के लिए 18 जून को होने वाली रैली में लिया हिस्सा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 03:54 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 03:54 PM (IST)
अध्यापक कल होने वाली मोहाली की रैली में लेंगे हिस्सा
अध्यापक कल होने वाली मोहाली की रैली में लेंगे हिस्सा

जागरण संवाददाता, बरनाला :

गौरमिट टीचर यूनियन अपनी मांगों को मनवाने के लिए 18 जून को मोहाली में आयोजित रैली में बड़े स्तर पर हिस्सा लेगी। यूनियन के जिला प्रधान हरिदर मल्हियां की अध्यक्षता में स्थानीय चिंटू पार्क में आयोजित कीटिग में यह फैसला लिया।

जिला प्रधान हरिदर मल्हियां ने कहा कि 18 जून को मोहाली में शिक्षा सचिव कार्यालय के सामने होने वाली विरोध रैली की तैयारियां मुकम्मल हो गई है। यूनियन के जिला महासचिव कुशल सिंघी ने बताया कि 18 जून की मोहाली रैली को लेकर सरकारी अध्यापकों में खासा उत्साह है, इस अवसर पर यूनियन के नेता अमरीक सिंह भदलवड़, एकमप्रीत सिंह व जगतार सिंह ने कहा कि शिक्षा सचिव के तानाशाही व अड़ियल रवैये के कारण अध्यापकों की जायज मांगों को मानने की बजाय टीचरों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं,

उन्होंने कहा कि पटियाला में बेरोजगार टीचरों को रोजगार देने की बजाय उन पर लाठीचार्ज करके उनकी सही आवाज को दबाया जा रहा हैं।

इस अवसर पर विकास कुमार, ऋषि शर्मा, राजविदर सिंह, जसवीर सिंह, चमकौर सिंह, सचिन कुमार, सुरिदर कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी