बीवीएम स्कूल के बच्चों को गुरुद्वारा श्री अड़ीसर साहिब के दर्शन करवाए

बीवीएम स्कूल में कार्यक्रम करवाया बच्चों का दी जानकारी। संवाद सूत्र बरनाला बीवीएम इंटरनेशनल स्कूल में पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 03:13 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 03:13 PM (IST)
बीवीएम स्कूल के बच्चों को गुरुद्वारा श्री अड़ीसर साहिब के दर्शन करवाए
बीवीएम स्कूल के बच्चों को गुरुद्वारा श्री अड़ीसर साहिब के दर्शन करवाए

फोटो: 1 संवाद सूत्र, बरनाला :

बीवीएम इंटरनेशनल स्कूल में पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों को श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा अड़ीसर साहिब के दर्शनों के लिए ले जाया गया। बच्चों को गुरुद्वारा साहिब के इतिहास जोकि गुरु जी से संबंधित है उस संबंधी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि किस तरह गुरु जी का घोड़ा बीच रास्ते में अड़ गया। जब संगत ने गुरु जी से इसका कारण पूछा तो गुरु जी ने बताया कि आगे तंबाकू के खेत हैं जो मुस्लिम किसानों द्वारा लगाए गए हैं। गुरु जी ने संगत को यह भी बताया कि यह स्थान आने वाले समय में धार्मिक स्थान के रूप में प्रसिद्ध होगा तथा महा सिखों का बसेरा होगा। तभी से गुरुद्वारा का नाम अड़ीसर गुरुद्वारे के नाम से विख्यात हुआ। अध्यापिकाओं ने बच्चों को गुरु जी द्वारा किए गए कार्यों, शिक्षाओं व बलिदन संबंधी बताया। सभी बच्चों ने अनुशासित ढंग से गुरुद्वारे के भीतर जाकर दर्शन किए व माथा टेका। अध्यापकों ने बच्चों का धार्मिक सहचारिता का पाठ भी पढ़ाया। स्कूल चेयरमैन ने कहा कि बच्चों को ऐसी गतिविधियां करवाने से धार्मिक सहचारिता का भाव बढ़ता है। बच्चों को केवल शिक्षा से जोड़ना ही स्कूल का उद्देश्य नहीं है बल्कि बच्चों का सर्वपक्षीय विकास करना है।

chat bot
आपका साथी