जम्हूरी अधिकार सभा द्वारा निकाली रोष रैली

बरनाला जम्हूरि अधिकार सभा बरनाला द्वारा जिले की समूह जनतक संगठनों ने अधिकारी रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 05:53 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 07:04 PM (IST)
जम्हूरी अधिकार सभा द्वारा निकाली रोष रैली
जम्हूरी अधिकार सभा द्वारा निकाली रोष रैली

संवाद सहयोगी बरनाला : जम्हूरी अधिकार सभा बरनाला द्वारा जिले के सार्वजनिक संगठनों व जम्हूरी संगठनों के साथ महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व जिदा जलाने की घटनाओं का विरोध करते हुए सिविल अस्पताल बरनाला में एकत्रित होकर सदर बाजार रेलवे स्टेशन में से रोष रैली निकाली गई। संबोधित करते हुए जिला प्रधान गुरमेल सिंह ने कहा कि भारत देश में प्रतिदिन महिलाओं पर दुष्कर्म व उसके बाद आग लगाकर जिदा जलाने की घटनाएं प्रतिदिन बढ़ रही हैं। परंतु केंद्र व पंजाब सरकार उक्त मामलों में कोई भी बड़ा कानून नहीं बना रही है, जिस कारण आरोपितों के हौसले बढ़ रहे हैं व इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। इस अवसर पर इंकलाब केंद्र के डॉ राजेंद्र पाल, महिला जागृति मंच के रणजीत कौर, एक्शन कमेटी के प्रेमपाल कौर, तर्कशील सोसाइटी के मास्टर राजेंद्र ने कहा कि अगर महिलाओं पर अत्याचार को रोकने के लिए सख्त कानून नहीं बनाया गया, तो लोगों को इंसाफ पाने के लिए खुद कानून को हाथ में लेना मजबूरी बन जाएगा। आज महिलाएं घर से निकलने से पहले अपनी सुरक्षा को लेकर चितित है। उन्होंने कहा कि लोगों का कानून से भरोसा ही खत्म हो गया है, जिस कारण अब लोग अपनी रक्षा खुद करने को मजबूर हैं। इस अवसर पर अमरजीत कौर, कुलवंत सिंह, हरचरण सिंह, नरेंद्र, हरचरण, संदीप चीमा, साहिब सिंह, बलवंत सिंह, जितेंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी