श्रीराम बाग फ्री डिस्पेंसरी में शुरू हुआ फ्री ओक्सीमीटर बैंक

कोविड-19 से पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए एसएसपी संदीप गोयल द्वारा ट्राईडेंट व आइओएल ग्रुप और केमिस्ट एसोसिएशन के सहयोग से सोमवार को श्रीराम बाग बरनाला की फ्री डिस्पेंसरी में ओक्सीमीटर बैंक स्थापित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:24 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:24 PM (IST)
श्रीराम बाग फ्री डिस्पेंसरी में शुरू हुआ फ्री ओक्सीमीटर बैंक
श्रीराम बाग फ्री डिस्पेंसरी में शुरू हुआ फ्री ओक्सीमीटर बैंक

जागरण संवाददाता, बरनाला

कोविड-19 से पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए एसएसपी संदीप गोयल द्वारा ट्राईडेंट व आइओएल ग्रुप और केमिस्ट एसोसिएशन के सहयोग से सोमवार को श्रीराम बाग बरनाला की फ्री डिस्पेंसरी में ओक्सीमीटर बैंक स्थापित किया गया। एसएसपी संदीप गोयल ने बताया कि डाक्टर की स्लिप पर ही प्रत्येक कोरोना पाजिटिव मरीज से उसके आधार कार्ड की फोटो कापी व 1500 रुपये सिक्योरिटी के रूप में लिए जाएंगे। ओक्सीमीटर बैंक को लौटाने पर यह राशि वापस की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह जिले के सभी लोगों को स्वस्थ रहने की कामना करते हैं।

श्री राम बाग कमेटी के प्रधान भारत मोदी, महासचिव इंजीनियर कंवल जिदल, उपप्रधान बीरबल ठेकेदार, इंचार्ज अशोक जिदल, विनोद कांसल, मंगत राय मंगा, जीवन बांसल डड्डी, गोपाल शर्मा, राकेश मेहरा, पवन जिदल, बबलू शर्मा, केमिस्ट एसोसिएशन बरनाला के पूर्व प्रधान कमलदीप सिंह, सदस्य कशिश नरवालिया काकू आदि ने कहा कि एसएसपी संदीप गोयल के विशेष योगदान के चलते उनके द्वारा शुरू करवाए गए इस बैंक से जरूरतमंदों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को कोरोना से बचाव के लिए सेहत विभाग द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रीराम बाग कमेटी जिले के लोगों की सेहत की संभाल के लिए आगे रही है, अब कोरोना काल में भी वह बरनाला निवासियों के सहयोग के लिए वचनबद्ध है। -------------------- ओक्सीमीटर बैंक में यह दिया जा रहा सामान एक ओकसीमीटर - जो बीस दिन बाद वापस लौटाना होगा।

- एक थर्मामीटर

- दो पैकेट ओआरएस घोल

-सैनिटाइजर

- 20 मास्क

- साबुन

- लिमसी व सुफ्राडीन की 30 टेबलेट

chat bot
आपका साथी