बरनाला में कोरोना के चार नए संक्रमित मरीज

जिला बरनाला में सोमवार को कोरोना के चार नए संक्रमित मरीज सामने आए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Aug 2021 10:28 PM (IST) Updated:Mon, 09 Aug 2021 10:28 PM (IST)
बरनाला में कोरोना के चार नए संक्रमित मरीज
बरनाला में कोरोना के चार नए संक्रमित मरीज

जागरण संवाददाता, बरनाला : जिला बरनाला में सोमवार को कोरोना के चार नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जिले में अब तक 242 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं। सिविल अस्पताल बरनाला के एसएमओ डाक्टर ज्योति कौशल ने बताया कि सोमवार को ब्लाक बरनाला में कोरोना के चार नए संक्रमित मरीज आए हैं जबकि छह मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। वहीं नशामुक्ति सेंटर सोहल पत्ती में एक संक्रमित मरीज व अन्य जिलों में 10 मरीज आइसोलेट किए गए हैं। आज मंगलवार को 628 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है। एसएमओ डा. ज्योति कौशल ने कहा कि कोविड वायरस से बचाव के लिए लोग कोविड रोधी वैक्सीन अवश्य लगवाएं। वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं व यह पुरी तरह से सुरक्षित है।

मालेरकोटला हुआ कोरोना मुक्त : डीसी गिल

संवाद सूत्र, मालेरकोटला : कोरोना महामारी के चलते कई दिनों से किसी मरीज की मौत न होना जिला मालेरकोटला निवासियों के लिए राहत की बात है। डिप्टी कमिश्नर मालेरकोटला अमृत कौर गिल ने बताया कि जिले में अब तक कुल 173041 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 3778 पाजिटिव केस आए और 3593 प्रभावित मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। गत चौबीस घंटों में जिले में फतेहगढ़ पंजगर्राइयां के तहत केवल एक एक्टिव केस है। सिविल सर्जन एसपी सिंह ने कहा कि मिशन फतेह के तहत शहर के स्टार इंपेक्ट, माता वैष्णो देवी मंदिर, सीता ग्रामर स्कूल, कार्यालय स्टार हेल्थ, इंश्योरेंस व अरिहंत स्पीनिग मिल, सेहत ब्लॉक अमरगढ़ के तहत अमरगढ़, लसोई, मनवीं, संगाला, फैजगढ़, हथन, चौंदा, माणकमाजरा, भड़ी मानसा, बुर्ज बघेलसिंहवाला, सेहत ब्लॉक फतेहगढ़ पंजगराइयां के तहत फतेहगढ़ पंजग्र्राइयां, धनो, रोहीड़ा, बापला, कुठाला, संदौड़, महरेना, भोगीवाल, भूदन नत्थूमाजरा, माणकी व सदोपुर में वैक्सीन लगाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी