भदौड़ में नशे का टीका लगाने से कबड्डी खिलाड़ी की मौत, गर्दन में लगी सीरिंज को लोगों ने निकाला

कस्बे के पूर्व कबड्डी खिलाड़ी की नशे का इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:53 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:53 PM (IST)
भदौड़ में नशे का टीका लगाने से कबड्डी खिलाड़ी की मौत, गर्दन में लगी सीरिंज को लोगों ने निकाला
भदौड़ में नशे का टीका लगाने से कबड्डी खिलाड़ी की मौत, गर्दन में लगी सीरिंज को लोगों ने निकाला

साहिब संधू, भदौड़ (बरनाला) :

कस्बे के पूर्व कबड्डी खिलाड़ी की नशे का इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई। मृतक के परिवार ने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। 26 साल के करम सिंह के पिता बूटा सिंह, भाई धरम सिंह, तलवंडी रोड, वार्ड नंबर एक ने बताया कि करम सिंह अच्छा कबड्डी खिलाड़ी था। कबड्डी में कई पुरस्कार जीते थे। कुछ समय से वह वह नशे का आदी हो गया था।

पीड़ित पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12.15 बजे उन्हें फोन आया कि करम सिंह नशे का इंजेक्शन लगाने के बाद तलवंडी रोड पर गिर पड़ा है। आसपास के खेतों में धान लगाने वाली कुछ महिलाओं ने उसे गिरते देखा। उसके पास पहुंचीं व गर्दन में लगी सीरिज को बाहर निकाला। जब तक परिजन पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कानूनी प्रक्रिया से बचने के डर से परिवार वालों ने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया।

मृतक के भाई धरम सिंह ने कहा कि करम सिंह के मोबाइल से पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह नशा किससे ला रहा था। कुछ दिन पहले भी उसका भाई नशे का इंजेक्शन लगाने के बाद घर के बाथरूम में बेहोश हो गया था। तब भी बमुश्किल उसकी जान बचाई थी। पीड़ित परिवार ने मांग की है कि उनका बेटा तो नमहीं रहा लेकिन नशा तस्करों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करे। -------------------- नशे से युवक की मौत की कोई सूचना नहीं मिली है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है। -इंस्पेक्टर मनीष कुमार, थाना भदौड़ प्रभारी

chat bot
आपका साथी