17 दिनों में दूसरी बार धंसी सड़क दोबारा बनाई

17 दिनों में दूसरी बार धंसी सड़क का हुआ समाधान, दुकानदारों ने किया आभार व्यक्त17 दिनों में दूसरी बार धंसी सड़क का हुआ समाधान, दुकानदारों ने किया आभार व्यक्त17 दिनों में दूसरी बार धंसी सड़क का हुआ समाधान, दुकानदारों ने किया आभार व्यक्त17 दिनों में दूसरी बार धंसी सड़क का हुआ समाधान, दुकानदारों ने किया आभार व्यक्त17 दिनों में दूसरी बार धंसी सड़क का हुआ समाधान, दुकानदारों ने किया आभार व्यक्त17 दिनों में दूसरी बार धंसी सड़क का हुआ समाधान, दुकानदारों ने किया आभार व्यक्त17 दिनों में दूसरी बार धंसी सड़क का हुआ समाधान, दुकानदारों ने किया आभार व्यक्त17 दिनों में दूसरी बार धंसी सड़क का हुआ समाधान, दुकानदारों ने किया आभार व्यक्त

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 07:51 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 07:51 PM (IST)
17 दिनों में दूसरी बार धंसी सड़क दोबारा बनाई
17 दिनों में दूसरी बार धंसी सड़क दोबारा बनाई

संवाद सहयोगी, बरनाला : रामबाग रोड पर सड़क धंसने से 3 फीट चौड़ा व 4 फीट गहरा गड्ढा बन गया था, जिस कारण लोगों व दुकानदारों में भारी रोष पाया गया व उक्त समस्या के समाधान को लेकर नगर कौंसिल के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया। दैनिक जागरण द्वारा उक्त मामले को लेकर विगत 6 माह से मामला नगर कौंसिल के ध्यान में लाते हुए संज्ञान करवाया जा रहा है व उक्त मामले को लेकर 31 दिसंबर व 17 जनवरी को समाचार प्रकाशित किया गया था, जिसके बद नगर कौंसिल व सीवरेज विभाग द्वारा जेसीबी लगा करके गड्ढा खोद सीवरेज की लीकेज पाइप को ठीक करके समस्या का समाधान किया गया। रामबाग रोड़ के दुकानदारों वरूण बत्ता, राजकुमार शर्मा, ¨बदी वर्मा, जस्सल, कैलाश छावड़ा, हाकम, विकी, जुझार ¨सह, जगतार ¨सह, मनजीत ¨सह, कुलवंत राय, तरसेम ¨सह, हरी नारायण आदि ने रामबाग रोड पर 6 माह पहले व 31 दिसंबर को भी सड़क धंसने से आ रही परेशानी के समाधान होने पर दैनिक जागरण का आभार व्यक्त किया गया।

chat bot
आपका साथी