रिश्वत लेने के आरोपित फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर अदालत में पेश किए गए

बरनाला विजिलेंस विभाग पटियाला द्वारा पांच दिसंबर को 20 हजार के रिवश्त लेने के आरोप में काबू किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 06:54 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:11 AM (IST)
रिश्वत लेने के आरोपित फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर अदालत में पेश किए गए
रिश्वत लेने के आरोपित फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर अदालत में पेश किए गए

संवाद सूत्र, बरनाला

विजिलेंस विभाग पटियाला ने पांच दिसंबर को 20 हजार रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर बरनाला अभिनव खोसला व डीएचओ राज कुमार के ड्राइवर जसपाल सिंह का पुलिस रिमांड शनिवार को खत्म हो गया। जिस पर उन्हें आज फिर से बरनाला अदालत में पेश किया जाएगा। यह जानकारी विजिलेंस विभाग पटियाला के इंस्पेक्टर प्रितपाल सिंह ने देते बताया कि इस मामले में काबू किए दोनों आरोपितों को 20 हजार रुपये रिश्वत के भी बरामद कर लिए थे व डीएचओ राज कुमार भी केस दर्ज किया गया था। परंतु डीएचओ राज कुमार उस दिन छुट्टी पर थे। उनकी तलाश में पुलिस उनके कपूरथला स्थित उनके घर व अन्य ठिकानों जालंधर, पटियाला व चंडीगढ़ पर भी छापेमारी कर रही है। जिन्हें जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। ये था मामला

विजिलेंस विभाग पटियाला द्वारा करियाना दुकानदार की फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर अभिनव खोसला व जिला सेहत अधिकारी राज कुमार द्वारा सैंपल भरने की धमकी दे ब्लैकमेल करने के मामले में विजिलेंस विभाग के एसएसपी को दी शिकायत पर पांच दिसंबर को विजीलेंस विभाग पटियाला ने ट्रैप लगाते 20 हजार की रिश्वत लेते फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर अभिनव खोसला व डीएचओ के ड्राइवर जगपाल सिंह को रंगे हाथों काबू किया था। विजीलेंस पुलिस ने पांच दिसंबर को शिकायतकर्ता दुकानदार रिशव जैन निवासी गुरुद्वारा वाली गली बरनाला के बयान व अपनी कारवाई के अधार पर उक्त तीनों आरोपितों पर केस दर्ज करके फरार डीएचओ डॉ. राज कुमार की तलाश तेज कर दी थी व काबू किए दोनों आरोपितों को अदालत में पेश करते सात दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर ले लिया था। जिनको आज रविवार को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी