मां-बेटी को अगवा करने वाले पांच दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, धरना जारी

थाना टल्लेवाल के अधीन पड़ते गांव सद्दोवाल से मां-बेटी को अगवा करने वाले आरोपित पांच दिन बाद भी फरार हैं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:42 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:42 PM (IST)
मां-बेटी को अगवा करने वाले पांच दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, धरना जारी
मां-बेटी को अगवा करने वाले पांच दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, धरना जारी

संवाद सहयोगी, बरनाला

थाना टल्लेवाल के अधीन पड़ते गांव सद्दोवाल से मां-बेटी को अगवा करने वाले आरोपित पांच दिन बाद भी फरार हैं। भारतीय किसान यूनियन उगराहां, भाकियू कादियां, देहाती मजदूर सभा, किरती किसान यूनियन, पंजाब खेत मजदूर यूनियन व आप विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी की ओर से भेजी गई टीम ने पीड़ित परिवार के हक में थाना टल्लेवाल का घेराव करके परिवार के लिए इंसाफ की मांग की है।

जरनैल सिंह बदरा, कुलजीत सिंह वजीदके, हरजीत सिंह दीवाना, सुखदेव सिंह, गुरनाम सिंह फौजी, जज सिंह, भोला सिंह कलालमाजरा ने कहा कि गांव सद्दोवाल के प्रदीप सिंह की पत्नी प्रितपाल कौर व उसकी सात वर्षीय बेटी को एक सत्ताधारी पार्टी से संबंधित व्यक्ति अपने साथियों सहित दिनदहाड़े कार में अगवा करके ले गया। पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने केवल खानापूर्ति करते हुए मामला तो दर्ज किया कितु प्रितपाल कौर व छोटी बच्ची को पुलिस उक्त गुंडा तत्वों से छुड़वा नहीं सकी। साबित हो रहा है कि कांग्रेस पार्टी के नेता उक्त व्यक्ति की मदद कर रहे हैं। संगठन के नेताओं ने कहा कि पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाकर ही दम लेंगे। यदि प्रितपाल कौर व बच्ची को कोई नुकसान पहुंचता है तो इसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। नेताओं ने कहा कि जब तक पुलिस आरोपियों को काबू नहीं कर लेती तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

इस मौके प्रकाश सिंह, गुरचरण सिंह, जीत सिंह, बिदर सिंह, कुलवंत कौर, परमजीत कौर, बिदर सिंह, राजपाल सिंह, रणजीत सिंह, जरनैल सिंह, राम सिंह, उदय सिंह, बलौर सिंह, मनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, गुरमेल सिंह आदि उपस्थित थे।

-------------------

पुलिस द्वारा मामले के प्रति हर तरह की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को काबू कर लिया जाएगा। -मनीश कुमार, थाना मुखी

chat bot
आपका साथी