तपा में करोड़ों के पटाखे गोदामों में भरे

संवाद सहयोगी तपा बरनाला जैसे-जैसे रोशनी का त्यौहार दीपावली नजदीक आ रही है तैयारियां तेज हो गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 03:24 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 03:24 PM (IST)
तपा में करोड़ों के पटाखे गोदामों में भरे
तपा में करोड़ों के पटाखे गोदामों में भरे

संवाद सहयोगी तपा, बरनाला :

जैसे-जैसे रोशनी का त्यौहार दीपावली नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे बाजारों में भी रौनक बढ़ती जा रही है। इस पर्व पर पटाखों की डिमांड भी बढ़ती दिखाई दे रही है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर हर वर्ष पटाखे स्टोर करने व बेचने के लिए कायदे कानून बनाए हैं। जिला प्रशासन ने भी 24 अक्तूबर को एक पत्र जारी करते जिले में किसी भी तरह के पटाखे व आतिश्बाजी स्टोर करने पर पाबंदी लगा दी है, तथा दीपावली पर पटाखे बेचने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लाइसेंस लेकर निश्चित जगह दी जाएगी। तपा में इस बार करोड़ों रुपये के पटाखे विभिन्न होलसेल पटाखा व्यापारियों ने स्टोर कर लिए है। इनमें से लाखों रुपये के पटाखे रिटेल कारोबारियों को जिन्हें अभी लाइसेंस नहीं मिला उन्हें बेच दिए गए हैं। तपा के ही एक पटा़खा व्यापारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि शहर के दो तीन पटाखा व्यापारियों ने बड़ी संख्या में पटाखे अपनी दुकान पर स्टोर करने की जगह शहर में ही सुनसान क्षेत्र में किराए पर गोदाम लेकर रख लिए हैं। दुकानों पर सिर्फ सैंपल रखकर रिटेल कारोबारियों को दिखाकर आर्डर लिख लिया जाता है और बाद में गोदाम से भरकर सुबह या देर रात को कारोबारियों की दुकानों पर पटाखे पहुंचा दिए जाते हैं। पहले ये व्यापारी शहर में जैसे रेलवे स्टेशन के नजदीक अपने गोदामों में पटाखे रखते थे, लेकिन अब सरकार की सख्ती के कारण सुनसान क्षेत्रों में गोदाम लेकर वहां पर करोड़ों के पटाखे पुलिस व प्रशासन की नजर से छुपाकर ही बेचने शुरू कर दिए हैं। अगर पटाखों से कोई घटना घटित हो जाती है तो काफी बड़ा नुकसान हो सकता है।

थाना तपा के प्रभारी नरदेव सिंह ने बताया कि आपके द्वारा यह मामला ध्यान में लाया गया है, पटाखा कहां-कहां पर स्टोर किया गया है उसके खिलाफ कारवाई शुरू की जाएगी।

chat bot
आपका साथी