खेतीबाड़ी माहिरों की सलाह से करें खाद का इस्तेमाल : कैंथ

खेतीबाड़ी व किसान भलाई विभाग ने जिले में मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डा. चरणजीत सिंह कैंथ की अगुआई में ब्लाक बरनाला के गांव कट्टू में किसान सिखलाई कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 05:07 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 05:07 PM (IST)
खेतीबाड़ी माहिरों की सलाह से करें खाद का इस्तेमाल : कैंथ
खेतीबाड़ी माहिरों की सलाह से करें खाद का इस्तेमाल : कैंथ

संवाद सहयोगी, बरनाला

खेतीबाड़ी व किसान भलाई विभाग ने जिले में मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डा. चरणजीत सिंह कैंथ की अगुआई में ब्लाक बरनाला के गांव कट्टू में किसान सिखलाई कैंप लगाया।

कैंप को संबोधित करते डा. चरणजीत सिंह कैंथ ने कहा कि कामयाब किसान-खुशहाल पंजाब के तहत फसलों के अवशेष की संभाल व धान की सीधी रोपाई, नरमे-कपास की काश्त संबधी जानकारी देने हेतु यह कैंप लगाया गया है। गेहूं की फसल की संभाल व मंडीकरण संबंधी जानकारी देते कहा कि खेतीबाड़ी माहिरों की सलाह व सिफारिश अनुसार खाद व कीड़ेमार दवाइयों का उपयोग किया जाए। भूमि व जल स्त्रोत विभाग के जेई गुरबिदर सिंह ने विभाग की स्कीमों से किसानों को अवगत करवाया। केवीके हंडियाया के डा. हरजोत सिंह सोही ने किसानों को बागबानी संबंधी जानकारी दी। खेतीबाड़ी विकास अफसर डा. सुखपाल सिंह ने नरमे-कपास की काश्त संबंधी व साऊणी की फसलों संबंधी जानकारी दी। डा. अमृतपाल सिंह ने भूमि परीक्षण की महत्ता संबंधी जानकारी दी। सफल किसान जगतार सिंह ने विगत समय दौरान धान की सीधी बिजाई की सफल काश्त संबंधी अपने तर्जुबे सांझे किए। लवदीप सिंह, डा. गुरमीत सिंह, दिलदार सिंह, दविदर सिंह, मक्खन लाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी