फसलों के अवशेष को आग न लगाएं : कैंथ

खेतीबाड़ी व किसान भलाई विभाग द्वारा मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डा. चरणजीत सिंह कैंथ की अगुआई में गांव धौला में किसान सिखलाई कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 03:26 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 03:26 PM (IST)
फसलों के अवशेष को आग न लगाएं : कैंथ
फसलों के अवशेष को आग न लगाएं : कैंथ

संवाद सहयोगी, बरनाला

खेतीबाड़ी व किसान भलाई विभाग द्वारा मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डा. चरणजीत सिंह कैंथ की अगुआई में गांव धौला में किसान सिखलाई कैंप लगाया गया। डा. चरणजीत सिंह कैंथ ने फसलों के अवशेष को आग न लगाने व इसे जमीन में ही जोतकर जमीन की उपजाऊ शक्ति को बढ़ाने की किसानों से अपील की। गेहूं की कटाई के बाद जब खेत खाली हो जाते हैं तो तुरंत विभाग की सहायता से या खुद विधिनुसार मिट्टी के सैंपल लेकर विभाग को देने व भूमि परिक्षण रिपोर्ट के आधार पर ही खाद का उपयोग करें ताकि अतिरिक्त खेती खर्चों से बचाव हो सके। किसान जगसीर सिंह ने विगत समय दौरान धान की सीधी रोपाई की सफलता संबंधी अपने तर्जुबे सांझे किए। खेतीबाड़ी विकास अफसर डा. सतनाम सिंह, जेई गुरविदर सिंह, डा. हरजीत सिंह सोही, गुरतेज सिंह, गुरप्रीत सिंह, जगसीर सिंह, हरविदर सिंह, चमकौर सिंह, बलराज सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी