किसान नई तकनीक से करें गेहूं की बिजाई : डीसी

बरनाला शुक्रवार को डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने कस्बा धनौला में अमरजीत सिंह के खेत का दौरा किए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:13 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 05:59 AM (IST)
किसान नई तकनीक से करें गेहूं की बिजाई : डीसी
किसान नई तकनीक से करें गेहूं की बिजाई : डीसी

संवाद सूत्र, बरनाला :

शुक्रवार को डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने कस्बा धनौला में अमरजीत सिंह के खेत का दौरा कर किसान अमरजीत सिंह की पराली को आग न लगाने पर हौसला अफजाई किए। उन्होंने अन्य किसानों से भी अपील करते कहा कि वह भी आधुनिक नई मशीनरी से ही गेहूं बिजाई करें। उन्होंने बताया कि सुपरसीडर के साथ धान की पराली अंदर ही खपत हो जाती है व साथ ही गेहूं बोया जाता है। जिसके साथ समय व पैसे की बचत होती है तथा धरती की सेहत में सुधार होने के साथ साथ पर्यावरण प्रदूषित होने से बचता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो किसान आधुनिक मशीनों का प्रयोग करके नई तकनीकों के साथ खेती करने लगे हैं, वह किसान पर्यावरण प्रेमी होने का सबूत देते हैं। उन्होंने बताया कि सीआरएम के तहत किसानों को कृषि मशीनरी पर सब्सिडीदी जा चुकी है व बरनाला जिले में किसान सोसायटी व सेल्फ हेल्प ग्रुपों को सुपरसीडर दिए गए हैं। जिन किसानों के पास सुपरसीडर या अन्य मशीनरी नहीं है, वह किसान अपने गांव की सोसायटी या फिर सेल्फ हेल्प ग्रुप से मशीनरी लेकर बिजाई कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डाक्टर बलदेव सिंह, मैनेजिग डायरेक्टर बहादर सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी