किसान पहली से फिर रोकेंगे रेल

संवाद सहयोगी बरनाला किसानों द्वारा एक अक्टूबर से अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:08 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:12 AM (IST)
किसान पहली से फिर रोकेंगे रेल
किसान पहली से फिर रोकेंगे रेल

संवाद सहयोगी, बरनाला : किसानों द्वारा एक अक्टूबर से अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। जिसको लेकर किसानों द्वारा संयुक्त तौर पर बैठक की गई। किसान गुरजीत सिंह, कमलजीत सिंह, बलौर सिंह, रुलदू सिंह, निरभै सिंह, जगसीर सिंह, मनजीत सिंह, मनजीत धनेर, अमरजीत सिंह, सुरजीत सिंह ने कहा कि चाहे आंधी हो, चाहे तूफान किसानों का संघर्ष कोई नहीं रोक पाएगा। उन्होने कहा कि संघर्ष बिल रद्द तक जारी रहेगा। कृषि विधेयक रद करवाने के लिए भाकियू एकता, डकौंदा, सिद्धपूर, लक्खोवाल, उगराहां, रुलदू, राजेवाल, जम्हूरि किसान सभा, कुल हिद किसान सभा, क्रांतिकारी किसान यूनियन समेत 31 किसान संगठनों द्वारा समर्थन में हजारों किसानों द्वारा रेल रोको तीन दिवसीय आंदोलन का फिर से एक अक्टूबर से अनिश्चिकालीन संघर्ष का आगाज किया जाएगा। कार, जीप, बस थ्री व्हीलर, पिकअप पर सवार सैकड़ों किसानों द्वारा भारी हुजूम के साथ रोष मार्च भी निकाले जाएंगे। जहां चाय पानी से लेकर दोपहर व शाम के खाने पीने का प्रबंध किया जाएगा। जिले के कस्बा धनौला, तपा, भदौड़, महलकलां, बरनाला, संगरुर, बड़बर समेत विभिन्न जगहों से सैकड़ों किसान शहर में से वाहनों का काफिला लेकर पहुंच संघर्ष में शामिल होकर एकता का सबूत दें।

chat bot
आपका साथी