खाद, बीज व कीटनाशक दवाओं की खरीद का पक्का बिल जरूर लें : कृषि अधिकारी

खेतीबाड़ी व किसान भलाई विभाग ब्लाक महलकलां में कृषि अधिकारी डा. जरनैल सिंह की प्रधानगी में ब्लाक महलकलां के खाद बीज और कीड़ेमार दवाओं के डीलरों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:47 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 09:47 PM (IST)
खाद, बीज व कीटनाशक दवाओं की खरीद का पक्का बिल जरूर लें : कृषि अधिकारी
खाद, बीज व कीटनाशक दवाओं की खरीद का पक्का बिल जरूर लें : कृषि अधिकारी

जागरण संवाददाता, बरनाला : खेतीबाड़ी व किसान भलाई विभाग ब्लाक महलकलां में कृषि अधिकारी डा. जरनैल सिंह की प्रधानगी में ब्लाक महलकलां के खाद, बीज और कीड़ेमार दवाओं के डीलरों के साथ बैठक की।

उन्होंने समूह डीलरों को हिदायत की कि वह अपनी दुकानों का रिकार्ड पूरा मेंटेन करके रखें व अपनी दुकानों और उच्च मानक के खेती इनपुट्स किसानों को प्रदान करवाने, क्वालिटी कंट्रोल के काम में पूरा सहयोग दें। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा कोई भी खेती इनपुट्स जैसे कीड़ेमार दवाएं, खाद और बीजों की खरीद करने समय उन्हें पक्का बिल दें। स्टाक रजिस्टर मेंटेन रखें व बिल बुक भी मेंटेन रखने की हिदायत की ताकि किसान नकली खेती इनपुट्स विक्रेताओं की लूट से बच सकें।

खेतीबाड़ी विकास अफसर महल कलां डा. जसमीन सिद्धू ने कहा कि किसानों द्वारा खरीदे गेहूं के बीज पर सब्सिडी दी जाएगी। जिसके बिल व टैग पोर्टल पर तुरंत अपलोड किए जाएं ताकि किसानों के खाते में बिना देरी सब्सिडी डाली जा सके। इसके अलावा खाद विक्रेता पीओएस मशीनों और अपना डाटा अपडेट रखें। इस मौके यादविदर सिंह, चरण राम, हरपाल सिंह, जगजीत सिंह, गुरदीप सिंह, रणजीत सिंह, हरभिद्रजीत सिंह, गुलवंत सिंह, इंद्रजीत सिंह, अरजिदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी