सरकार को लोगों की रोजी -रोटी की फिक्र नहीं

किसानों की ओर से केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों को रद करवाने के लिए लगाया गया धरना रविवार को 221वें दिन में शामिल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 03:58 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 03:58 PM (IST)
सरकार को लोगों की रोजी -रोटी की फिक्र नहीं
सरकार को लोगों की रोजी -रोटी की फिक्र नहीं

जागरण संवाददाता, बरनाला

किसानों की ओर से केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों को रद करवाने के लिए लगाया गया धरना रविवार को 221वें दिन में शामिल हो गया। किसान करनैल सिंह गांधी, दर्शन सिंह उगोके, गुरनाम सिंह ठीकरीवाला, मेला सिंह कट्टू, मनजीत राज, हरचरन सिंह चन्ना, बाबू सिंह खुड्डी कलां, बलवीर कौर कर्मगढ़, जसपाल कौर, अमरजीत कौर, सरपंच गुरचरन सिंह, कुलवंत सिंह मान व गुदर्शन सिंह दियोल ने कहा कि सरकार कोरोना की समस्या को विज्ञानिक ढंग के साथ निपटने में बुरी तरह से फेल साबित हुई है। आक्सीजन, वैक्सीन, वेंटीलेटर, दवाएं, मेडिकल स्टाफ व अन्य सुविधाओं की पूर्ति नहीं कर पा रही। सरकार का पूरा जोर सिर्फ लाकडाउन लगाकर लोगों को घरों में बंद करने पर लगा हुआ है, लेकिन सरकार को लोगों की रोजी रोटी की कोई फिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि किसान 10 व 12 मई को बड़ी संख्या में दिल्ली मोर्चे के लिए रवाना होंगे।

chat bot
आपका साथी