पटवारी के तबादले के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र बरनाला कस्बा शैहणा में पटवारी के तबादले से भड़के भारतीय किसान यूनियन लक्खोव ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 09:55 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:12 AM (IST)
पटवारी के तबादले के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन
पटवारी के तबादले के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, बरनाला :

कस्बा शैहणा में पटवारी के तबादले से भड़के भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल के सदस्यों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर गुरविदर सिंह, जगतार सिंह व सतनाम सिंह ने बताया कि शैहणा की आबादी 25 हजार के करीब है व माल विभाग के चार पटवारियों के पद हैं। जिसमें दो पद पहले ही लंबे समय से खाली चले आ रही हैं। जबकि बुर्ज फतेहगढ़, लीलो कोठे, गिल कोठे आदि गांव इस पटवारखाने के साथ लगते हैं। अब विभाग ने पटवारी प्रवेश कुमार का तबादला करके किसानों को खाली कुर्सियों के सहारे छोड़ परेशान करना शुरु कर दिया है। पहली बार ऐसा पटवारी शैहणा में आया, जिसने हर काम को पहल के आधार पर किया है। लेकिन विभाग ने काम करने वाले पटवारी का तबादला कर दिया है जो बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अगर विभाग ने तीन दिन में तबादला रद्द ना किया तो संगठन के सदस्य डीसी बरनाला को मिलकर तबादला रद्द करने की मांग करेंगे। अगर फिर भी तबादला रद्द ना हुआ तो किसान सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। इस अवसर पर दर्शन सिंह सिद्धू, हरबंस सिंह, लाली, बिट्टू बरनाला आदि उपस्थित थे।

डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने कहा कि मामला मेरे ध्यान में आ गया है। इस संबंध में विभाग से पता करते हैं।

chat bot
आपका साथी