किसानों ने डीसी दफ्तर के समक्ष लगाया धरना

भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा द्वारा मांगों को लेकर डीसी दफ्तर का घेराव किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित हुए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:38 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:38 AM (IST)
किसानों ने डीसी दफ्तर के समक्ष लगाया धरना
किसानों ने डीसी दफ्तर के समक्ष लगाया धरना

संवाद सहयोगी, बरनाला

भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा द्वारा मांगों को लेकर डीसी दफ्तर का घेराव किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित हुए। जिला प्रधान दर्शन सिंह, किसान नेता बाबू सिंह, गुरदेव सिंह मांगेवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस की ओर से गिरफ्तार किसानों को रिहा करने व केस रद्द करने की मांग को लेकर धरना दिया गया है। राष्ट्रपति के नाम पर डीसी को ज्ञापन सौंपा गया। डीसी न होने के कारण जीए डीसी को दिया गया। किसानों को इसी प्रकार धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगे मनवाने पड़ी तो जल्द ही संघर्ष किया जाएगा। इस तरह टोल प्लाजा महलकलां में भी पैदल मार्च निकाला गया। इस अवसर पर, कृष्ण सिंह चन्ना, गुरनाम सिंह भोतना, गुरदीप सिंह, हरबंस कौर, कुलवंत कौर, बलजीत कौर, बलजीत कौर, जसवीर कौर, गुरचरन कौर, जसपाल कौर, बलवंत सिंह अमरजीत सिंह प्रेमपाल कौर लखबीर सिंह आदि उपस्थित थे।

-------------------- किसानों द्वारा विभिन्न जगहों पर धरना जारी

संवाद सहयोगी, बरनाला

कृषि कानून को लेकर किसानों द्वारा 1 अक्टूबर से लगातार 147 दिनों से संघर्ष किया जा रहा है। जिसके चलते रेलवे स्टेशन पार्किग, आधार माल, बरनाला बाजाखाना रोड शापिग मॉल, धनौला, संघेडा, पेट्रोल पंप समेत बड़बर व महलकलां टोल प्लाजा, भाजपा के जिला प्रधान यादविदर शंटी की रिहायश लकी कालोनी गली नंबर दो व भाजपा पंजाब वाइस प्रधान अर्चना दत्त शर्मा की रिहायश लकी कालोनी गली नंबर पांच समक्ष पक्का मोर्चा लगाकर धरना दिया व संघर्ष जारी रखा गया। कृषि कानून रद्द करवाने के लिए किसानों द्वारा शांतमय संघर्ष किया जा रहा है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा कानून रद्द ना करने को लेकर किसान अपनी मांगो पर अड़़े है व लगातार संघर्ष कर रहे है। अब 27 फरवरी को दिल्ली मोर्चा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं को आमंत्रित किया गया है व बरनाला से जत्था रवाना किया जाएगा। इसके साथ महिलाओं के लिए 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली मोर्चा में शामिल होने के लिए एक विशेष आह्वान किया गया व महिला शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी