कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना जारी

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा तीन कृषि कानूनों का रद करवाने व एमएसपी की गारंटी देने वाला नया कानून बनाने की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में पक्का मोर्चा 373वें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 05:24 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 05:24 PM (IST)
कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना जारी
कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना जारी

जागरण संवाददाता, बरनाला : संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा तीन कृषि कानूनों का रद करवाने व एमएसपी की गारंटी देने वाला नया कानून बनाने की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में पक्का मोर्चा 373वें दिन भी जारी रहा। किसान नेता गुरदेव सिंह मांगेवाल, मेला सिंह कट्टू, बलविदर कौर, उजागर सिंह, मनजीत कौर, आदि वक्ताओं ने पंजाब की मंडियों में किसानों को धान बेचने में आ रही समस्या पर गंभीर नोटिस लेते हुए सरकार से प्रबंध दुरुस्त करने की मांग की। नेताओं ने कहा कि कई मंडियों में बारदाने की कमी के चलते परेशानी आ रही है व कई मंडियों में बेसहारा पशुओं ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इसके अलावा अधिकतर मंडियों में फसल को बारिश से बचाने के प्रबंधों, साफ-सफाई, पीने के साफ पानी आदि प्रबंधों की बड़ी कमी पाई जा रही है। किसान मंडियों में परेशान हो रहे हैं। वक्ताओं ने नारायणगढ़ की घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि किसान इन हमलों से डरने वाले नहीं वे अपने आंदोलन को जारी रखेंगे। किसान नेता गुरदेव सिंह मांगेवाल, मेला सिंह कट्टू, बलविदर कौर, उजागर सिंह, मनजीत कौर, जसपाल सिंह, पंजाब सिंह, कुलवंत सिंह, बलजीत सिंह, प्रेमपाल कौर, चरणजीत कौर, गुरचरण सिंह, सरबजीत सिंह आदि उपस्थित थे। नरिदरपाल सिगला ने इंकलाबी कविता सुनाई।

chat bot
आपका साथी