लखीमपुर में जान गंवाने वाले किसानों को दी श्रद्धांजलि

रविवार सुबह नौ बजे लखीमपुर खीरी हिसा में जान गंवाने वाले किसानों की अस्थि कलश यात्रा हंडिआया चौक पहुंची जहां किसानों दुकानदारों और कारोबारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:26 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:26 PM (IST)
लखीमपुर में जान गंवाने वाले किसानों को दी श्रद्धांजलि
लखीमपुर में जान गंवाने वाले किसानों को दी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता बरनाला : रविवार सुबह नौ बजे लखीमपुर खीरी हिसा में जान गंवाने वाले किसानों की अस्थि कलश यात्रा हंडिआया चौक पहुंची, जहां किसानों, दुकानदारों और कारोबारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। मानसा से हंडिआया आई कलश यात्रा का रास्ते के सभी गांवों के निवासियों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। जैसे ही कलश जब हंडिआया चौक पहुंचा तो माहौल काफी भावुक हो गया। किसानों की जय-जयकार के साथ अस्थियों को विदा किया गया। किसान नेता मंजीत धनेर, बलवंत सिंह उपली, करनैल सिंह गांधी, नारायण दत्त, हरदेव अर्शी, मंजीत राज, नछतत्र सिंह, करमजीत बीहला, गुरमीत सुखपुरा, अमरजीत कौर, मेला सिंह कट्टू, गुरमेल शर्मा आदि ने कहा कि लखीमपुर खीरी हिसा में जान गंवाने वाले किसानों के खून ने किसान आंदोलन को और मजबूत किया है। अब तक किसान आंदोलन में सात सौ से अधिक किसान जान गंवा चुके हैं। हम तीन कृषि कानूनों को रद करवाकर ही घर लौटेंगे। यही जान गंवाने वाले किसानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अस्थि कलश यात्रा पूरे सम्मान के साथ रामपुरा के लिए रवाना हो गई।

chat bot
आपका साथी