कृषि कानूनों के खिलाफ पक्का मोर्चा 230वें दिन भी जारी

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को रद करवाने के लिए संयुक्त किसानों का रेलवे स्टेशन बरनाला के बाहर पार्किंग स्थल पर महलकलां टोल प्लाजा बडबर टोल प्लाजा भाजपा जिला प्रधान यादविदर शैंटी के निवास के समक्ष भाजपा नेता अर्चना दत्त शर्मा के निवास समक्ष धरना मंगलवार को 230वें दिन में शामिल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 04:04 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 04:04 PM (IST)
कृषि कानूनों के खिलाफ पक्का मोर्चा 230वें दिन भी जारी
कृषि कानूनों के खिलाफ पक्का मोर्चा 230वें दिन भी जारी

संवाद सहयोगी, बरनाला

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को रद करवाने के लिए संयुक्त किसानों का रेलवे स्टेशन बरनाला के बाहर पार्किंग स्थल पर, महलकलां टोल प्लाजा, बडबर टोल प्लाजा, भाजपा जिला प्रधान यादविदर शैंटी के निवास के समक्ष, भाजपा नेता अर्चना दत्त शर्मा के निवास समक्ष धरना मंगलवार को 230वें दिन में शामिल हो गया। करनैल सिंह गांधी, सपंच गुरचरण सिंह सुरजीतपुरा, मनजीत राज, सोहन सिंह माझी, गुरमेल शर्मा, चरणजीत कौर, अमरजीत कौर, बिक्कर सिंह औलख, धर्मपाल कौर, परमजीत कौर ठीकरीवाला, सीबिया चन्नणवाल, बलजीत सिंह चौहानके, बाबू सिंह खुड्डी कलां ने कहा कि सरकार ने 22 जनवरी के बाद किसानों से बातचीत का सिलसिला बंद किया हुआ है। सरकारी अधिकारी व भाजपा नेता कहते रहते हैं कि सरकार बातचीत के लिए हमेशा तैयार है, किसान अपनी नई योजना लेकर आएं। सरकार से हुई 11 चरणों की बातचीत में किसान नेता यह स्पष्ट कर चुके हैं कि किस तरह यह कानून सरकारी मंडियों व खेती क्षेत्र को तबाह कर देंगे कितु सरकार खेती को खुली मंडी के हवाले करने पर अडिग है। किसान किसी भी कीमत पर तीनों खेती कानूनों को रद करवाकर ही लौटेंगे। नरिदरपाल सिंह ने कविता सुनाई।

chat bot
आपका साथी