बरनाला में किसानों के भारत बंद को मिला भरपूर समर्थन

बरनाला संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा भारत बंद के आह्वान को भरपूर समर्थन मिला। सोमवार को भारत बंद के आह्वान पर जनतक संगठनों व्यापारिक कारोबारियों ने हजारों की तादाद में शामूलियत की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 03:41 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 03:41 PM (IST)
बरनाला में किसानों के भारत बंद को मिला भरपूर समर्थन
बरनाला में किसानों के भारत बंद को मिला भरपूर समर्थन

जागरण संवाददाता, बरनाला संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा भारत बंद के आह्वान को भरपूर समर्थन मिला। सोमवार को भारत बंद के आह्वान पर जनतक संगठनों, व्यापारिक कारोबारियों ने हजारों की तादाद में शामूलियत की। बरनाला स्टेशन पर सुबह छह बजे पहुंचने वाली ट्रेन को रोकने के लिए सैंकड़ों किसानों के काफिले रेलवे लाइन पर मौजूद थे। मोदी करूगा मंडी बंद-किसान करेंगे भारत बंद के जमकर नारे लगाए। स्कूल, कालेज, बैंक, सरकारी दफ्तर व अन्य विभाग बंद रहे। लोगों ने खुद ही इस भारत बंद को अपना समर्थन दिया। दुकानदारों, कारोबारियों, रेहड़ी-फड़ी वालों से लेकर हर वर्ग में भारी जोश व उत्साह था व सभी ने बिना किसी दबाव के अपने कारोबार बंद रखे। सोमपाल हीरा ने नाटक 'हां मैं आंदोलजीवी हां' पेश किया। नाटककार ने आंदोलन के उतार-चढ़ाव को बेहतरीन ढंग से पेश किया। बलवंत सिंह उप्पली, नारायण दत्त, गुरदेव सिंह मांगेवाल, कर्मजीत बीहला, राजिदरपाल, मनजीत राज, गुरचरण सिंह, शिदर धौला, सुखविदर ठीकरीवाला, नायब सिंह, हरप्रीत सिंह, तरसेम भट्ठल, गुरनाम सिंह, बाबू सिंह, गुरजंट सिंह, प्रेमपाल कौर, अमरजीत कौर, बलवीर कौर, हरचरण चन्ना, जगतार बैंस, सुखजंट सिंह, गुरमीत सुखपुरा, हरनेक संघेड़ा ने संबोधित किया। बंद को व्यापार मंडल, डीटीएफ, एएफडीआर, पससफ, पावरकाम यूनियन, दोधी यूनियन, आढ़ती एसोसिएशन, तर्कशील सोसायटी, पेंशनर्स एसोसिएशन, मजदूर मुक्ति मोर्चा आदि सैंकड़ों संगठनों ने भरपूर समर्थन दिया।

chat bot
आपका साथी