किसान नेताओं ने दिया रोष धरना

भारतीय किसान यूनियन (एकता) उगराहां ब्लाक बरनाला की इकाई ने पंजाब ने सरकार के खिफ रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 01:45 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 01:45 AM (IST)
किसान नेताओं ने दिया रोष धरना
किसान नेताओं ने दिया रोष धरना

जागरण संवाददाता, बरनाला

भारतीय किसान यूनियन (एकता) उगराहां ब्लाक बरनाला की इकाई ने पंजाब की संघर्षशील संगठनों

के आहवान पर तहसील दफतर बरनाला में अपनी मांगों को लेकर रोष धरना दिया। रोष धरने को संबोधित करते हुए यूनियन के नेता जरनैल सिंह बदरा जिला कनवीनर, ब्लाक प्रधान बलौर सिंह व अन्य किसान नेताओं ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के बाद घरों को भेजा जा रहा है

व आम लोगों को कोई सुविधा का प्रबंध नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार रेलवे विभाग, बिजली बोर्ड, हवाई अड्डे, नहरों आदि कॉर्पोरेट घरानों के हाथों में बेच रही है। किसान नेताओं ने कहा कि खेती मोटरों के बिल लगाने की तैयारी सरकार द्वारा जा रही है।किसान नेता कभी भी खेती मोटरों के बिल लागू नहीं होने देंगे। उन्होंने मांग की कि किसानों को खेती बिजली सप्लाई 16 घंटे दी जाएं, रोजगार का साधन मुहैया करवाएं जाएं, धान की फसल की रोपाई की छूट दी जाएं व मनरेगा की दिहाड़ी 200 से 500 रुपए बढ़ाई जाएं। इस अवसर पर जगसीर सिंह रूड़ेके, सुरजीत सिंह, बलदेव सिंह, गुरमीत सिंह आदि किसान नेता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी