फर्द सेवा अब सेवा केंद्रों में उपलब्ध : डीसी

फर्द सेवा अब ई-सेवा पंजाब पोर्टल के माध्यम से सेवा केंद्रों की तरफ से उपलब्ध करवाए जाने की शुरुआत हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 03:33 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 03:33 PM (IST)
फर्द सेवा अब सेवा केंद्रों में उपलब्ध : डीसी
फर्द सेवा अब सेवा केंद्रों में उपलब्ध : डीसी

संवाद सहयोगी, बरनाला

फर्द सेवा अब ई-सेवा पंजाब पोर्टल के माध्यम से सेवा केंद्रों की तरफ से उपलब्ध करवाए जाने की शुरुआत हो चुकी है। डिप्टी कमिश्नर तेजप्रताप सिंह फूलका ने बताया कि प्रार्थी जरूरी जानकारी मुहैया करवाकर 20 रुपये फीस सहित अब सेवा केंद्रों में फर्द की कापी अप्लाई कर सकते हैं। जिले में जिला प्रबंधकीय परिसर सेवा केंद्र, बैक साइड प्रेम प्रधान मार्केट नजदीक बस स्टैंड, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल संघेड़ा, नजदीक आइटीआइ सेवा केंद्र हंडियाया, ट्यूबवैल नंबर-1, एसडीएम दफ्तर तपा, वेटरनरी अस्पताल वार्ड नंबर-7 तपा नजदीक, सब तहसील भदौड़, धूरकोट व महल कलां सेवा केंद्रों में फर्द सेवा उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी