सर्वहितकारी विद्या मंदिर में परिवार प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित

सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर में परिवार प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:40 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:40 PM (IST)
सर्वहितकारी विद्या मंदिर में परिवार प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित
सर्वहितकारी विद्या मंदिर में परिवार प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित

जासं, बरनाला : सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर में परिवार प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य मेहमान के तौर पर परिवार प्रबोधन पंजाब के सह प्रमुख विजयानंद ने शिरकत की। उनके साथ प्रबंध समिति के प्रधान एडवोकेट जीवन कुमार मोदी, प्रबंधक एडवोकेट अभय कुमार जिदल, वरिष्ठ सदस्य संसारी लाल, बालमुकुंद, राकेश गर्ग भी शामिल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करने उपरांत सरस्वती वंदना से हुआ। प्रधानाचार्य डा. संजीव चंदेल ने आए सभी मेहमानों का परिचय दिया। मुख्य वक्ता विजयानंद ने दूषित वातावरण में हो रहे संस्कारों के पतन संबंधी बताया। जिसका असर परिवारों पर पड़ रहा है। समाज में तलाक, लड़ाई- झगड़े, बच्चों की उद्दंडता, माता-पिता का

निरादर, बेटियों की असुरक्षा दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। ऐसे दूषित वातावरण का नकारात्मक प्रभाव हमारी भावी पीढ़ी पर पड़ रहा है। इन सभी समस्याओं का समाधान तभी हो सकता है जब हम भारतीय मूल्यों को अपने जीवन में उतारेंगे।

उन्होंने रामायण व गीता के कथनों को अपने जीवन में उतारने को कहा और श्रीराम की तरह परहित का भाव धारण करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा व्यक्ति का जीवन परहित होना चाहिए और परहित स्वार्थ त्याग करना चाहिए। हमारा धाम भक्ति, शक्ति व मुक्तिधाम होना चाहिए ,जहां हमेशा हरि का नाम चलता रहे। प्रबंध समिति के अध्यक्ष एडवोकेट जीवन कुमार मोदी जी ने आए हुए मुख्य वक्ता और सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। अंत में प्रबंध समिति के सभी सदस्यों ने मुख्य वक्ता जी का सम्मान दोशाला एवं स्मृति चिन्ह देकर किया। कार्यक्रम का समापन सुखना मंत्र के साथ हुआ।

chat bot
आपका साथी