कैंप में 250 मरीजों की आंखों की जांच

सेहत विभाग द्वारा जिले के धार्मिक व सामाजिक संगठनों के सहयोग से विभिन्न जगहों पर विशेष जांच कैंप लगाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 05:26 PM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 05:26 PM (IST)
कैंप में 250 मरीजों की आंखों की जांच
कैंप में 250 मरीजों की आंखों की जांच

संवाद सहयोगी, बरनाला

सेहत विभाग द्वारा जिले के धार्मिक व सामाजिक संगठनों के सहयोग से विभिन्न जगहों पर विशेष जांच कैंप लगाए जा रहे हैं। एसएमओ डा. तपिदरजोत कौशल ने बताया कि सफेद मोतिया व आंखों की समस्या आम बात है इसलिए सेहत विभाग द्वारा एसजीपीसी सदस्य जत्थेदार परमजीत सिंह खालसा व अन्य शख्शियतों के सहयोग से लगाए कैंप में आंखों के माहिर डा. इंदू बांसल, डा. अमोलदीप कौर की टीम ने गुरुद्वारा तप स्थान बीबी प्रधान कौर में 250 मरीजों की आंखों की जांच की। 40 मरीजों के सफेद मोतिया की पहचान हुई।

वार्षिक बरसी बाबा जसवंत सिंह मौके गुरुद्वारा नानकसर में 500 के करीब मरीजों की आंखों की जांच की। 60 मरीजों को सफेद मोतिया की पहचान हुई। सफेद मोतिया की पहचान वाले मरीजों का मुफ्त आपरेशन जल्द ही सिविल अस्पताल में होगा। सेहत विभाग की टीम द्वारा इन कैंपों के दौरान मुफ्त दवाएं व ऐनकें भी वितरित की गई।

chat bot
आपका साथी