मदर टीचर स्कूल बरनाला के छात्रों का 12वीं का परिणाम शानदार

स्थानीय मदर टीचर स्कूल का सीबीएसई का 12वीं कक्षा के छात्रों का परिणाम शानदार रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:11 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:11 PM (IST)
मदर टीचर स्कूल बरनाला के छात्रों का 12वीं का परिणाम शानदार
मदर टीचर स्कूल बरनाला के छात्रों का 12वीं का परिणाम शानदार

संवाद सहयोगी, बरनाला : स्थानीय मदर टीचर स्कूल का सीबीएसई का 12वीं कक्षा के छात्रों का परिणाम शानदार रहा। स्कूल में 12वीं कक्षा के मेडिकल के छात्र अक्षी अरोड़ा 97 प्रतिशत, नान मेडिकल के शिवम जसवाल, श्रेया मित्तल और प्रथम गर्ग ने 97 प्रतिशत अंक व कामर्स में समृद्धि बांसल ने 95.6 प्रतिशत, कनवर राज सिंह, निधि, याशिका गर्ग ने 95.4 प्रतिश्त, राजवीर कौर ने 95 प्रतिश्त अंक हासिल किए। मेडिकल से हर्षिता ने 95.6 प्रतिशत, दीया सिधाना ने 94.4 प्रतिशत, महक सिगला ने 93.6 प्रतिशत, आस्था ने 92 प्रतिशत, प्रभजोत कौर ने 91.4 प्रतिशत, नान मेडिकल में माहिन बांसल, रीतिष बांसल, विशेष गर्ग ने 95.6 हिमांशी ने 91.6 प्रतिशत, कुष्मान्जलि ने 91.6 प्रतिशत, हर्ष राय ने 91 प्रतिशत, कामर्स में मलायका जैन ने 92.8 प्रतिशत, भाविका गोयल ने 92.6 प्रतिश्त, मुस्कान ने 92.2 प्रतिशत, शुभम गर्ग ने 91.2 प्रतिश्त, परवान सिद्धू ने 90.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। स्कूल के 95 प्रतिशत अंक के 13 विद्यार्थी, 90 प्रतिशत अंक के 12 विद्यार्थी और 20 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया। स्कूल प्रबंधक कपिल मित्तल, निशि मित्तल, स्कूल प्रिसिपल मोनिका गर्ग ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

स्लोगन मुकाबले में लवप्रीत सिंह प्रथम

सरकारी रणबीर कालेज संगरूर में प्रिसिपल प्रो. सुखबीर सिंह की अगुआई में गार्डिनर एनएसएस पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के आदेश पर कालेज के एनएसएस यूनिट थ्री लड़के द्वारा स्लोगन लेखन मुकाबले करवाए गए। इसमें कालेज वालंटियरों द्वारा उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। प्रोग्राम अफसर प्रो. जगतार सिंह ने बताया कि मुकाबले में लवप्रीत सिंह बीए भाग-दो ने पहला, अमरजीत सिंह बीए भाग-दो ने दूसरा व हतिदर सिंह बीए भाग-तीसरा ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर उप प्रिसिपल प्रो. राजदविदर सिंह, डा. मेवा सिंह, प्रो. जगसीर सिंह, तरसेम तांगड़ी, पुनीत कुमार द्वारा बधाई दी।

chat bot
आपका साथी