वैक्सीन जरूर लगवाएं : एसडीएम

स्थानीय फरवाही बाजार के दुकानदारों से एसडीएम बरनाला वरजीत वालिया आइएएस ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 03:40 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 03:40 PM (IST)
वैक्सीन जरूर लगवाएं : एसडीएम
वैक्सीन जरूर लगवाएं : एसडीएम

संवाद सहयोगी, बरनाला

स्थानीय फरवाही बाजार के दुकानदारों से एसडीएम बरनाला वरजीत वालिया आइएएस ने बैठक की। उन्होंने कोविड-19 वायरस से बचने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन व नियमों की पालना करने के आदेश दिए। एसडीएम वालिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। पंजाब सरकार की तरफ से विभिन्न जगहों पर कैंप लगाकर कोविड रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है। सभी को कोविड वैक्सीन लगवानी चाहिए क्योंकि यह वैक्सीन शरीर में रोग से लड़ने की क्षमता बढ़ाती है। कोरोना वायरस के कारण अब तक जिले में 83 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश प्रधान अनिल बांसल नाणा, एडवोकेट सोहन लाल कांसल, इंजीनियर कंवल जिदल, जेई अशोक जिदल, बीरबल ठेकेदार, लोकेश गोयल, रणवीर भूषण गोयल, कमल जोनी मोतवाल, जोर्ज गोयल किट्टू, नन्नू सिगला, अनीश गोयल बिट्टू, नन्नू कांसल, सुशील कुमार सहौरियां, यशपाल कुरड़, टोनी कुरड़, देव राज गोयल, जीवन बांसल डड्डी, विजय कुमार हैप्पी बांसल, गोपाल शर्मा गाल्ली, राजिदर कुमार गोयल काला, कशिश नरवालियां काकू, विशेष नरवालियां काला व अन्य उपस्थित फरवाही बाजार निवासियों ने एसडीएम का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी