आनेजाने के लिए ई-पास बेहद जरूरी : एसएसपी

कोरोना महामारी के कारण पंजाब सरकार द्वारा लगाई पाबंदियों को लेकर बैठक की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 04:40 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 04:40 PM (IST)
आनेजाने के लिए ई-पास बेहद जरूरी : एसएसपी
आनेजाने के लिए ई-पास बेहद जरूरी : एसएसपी

जागरण संवाददाता, बरनाला :

कोरोना महामारी के कारण पंजाब सरकार द्वारा लगाई पाबंदियों के चलते जिला बरनाला से दूसरे जिले में जाने के लिए व पंजाब से अन्य राज्यों में जाने के लिए आनलाइन ई-पास अप्लाई करना जरूरी है। इस बारे में एसएसपी संदीप गोयल ने कहा कि विभिन्न जरूरी सेवाओं को निर्विघ्न जारी रखने के लिए यह सेवा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि छह मई को जिला बरनाला से 44 ई-पास विभिन्न सेवाओं के लिए जारी किए गए। उन्होंने कहा कि ई-पास लेने के लिए आनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। इस लिंक पर अंतर जिला व अंतर राज्य दोनों किस्म के पास के लिए अर्जी दी जा सकती है। अर्जी मंजूर होने पर आवेदक को ई-पास जारी किया जाता है। एसएसपी ने कहा कि जिन सेवाओं के तहत ई-पास जारी किया जा सकता है, उनमें सिटीजन पास, डिलीवरी वर्क पास, जरूरी सेवाओं संबंधी पास, जरूरी सेवाओं से जुड़ी फैक्ट्रियों संबंधी पास, गुड्स मूवमेंट पास, सरकारी कर्मचारियों को पास, सेहत कर्मचारियों को पास, अंतरराज्यीय आवाजाही के लिए पास, मीडिया पास, मेडिकल इमरजेंसी के लिए पास, मेडिकल पास, टीकाकरण पास व रक्षा कर्मी पास शामिल हैं। उन्होंने अपील की कि वह कम से कम अपने घरों से बाहर निकलें ताकि कोरोना चैन को तोड़ा जा सके व इस महामारी के खिलाफ शुरु की जंग में सफलता हासिल की जा सके।

chat bot
आपका साथी