श्री रामायण जी के पाठ के भोग डाले

संवाद सहयोगी बरनाला सृष्टिकर्ता भगवान वाल्मीकि समाज साझा मंच ने कार्यक्रम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:47 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:47 PM (IST)
श्री रामायण जी के पाठ के भोग डाले
श्री रामायण जी के पाठ के भोग डाले

संवाद सहयोगी, बरनाला :

सृष्टिकर्ता भगवान वाल्मीकि समाज साझा मंच जिला भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव के मौके पर श्री रामायण जी के भोग डाल संपन्न किए गए। ज्योति प्रज्वलित करने की रस्म शिरोमणि अकाली दल के नेता एनआरआई दविदर सिंह बीहला ने किया। इस मौके पर वाल्मीकि भाईचारा को दविदर सिंह बीहला ने 21 हजार का चेक भेंट किया। बीहला ने कहा कि हमें सभी धर्मो का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि भगवान ने एक ही धर्म बनाकर धरती पर इंसान को जन्म दिया। परंतु मनुष्य ने भेदभाव शुरू कर दिए। जब मरीज को रक्त की जरूरत होती है उस वक्त कोई जाति पाति भेदभाव नहीं होता। क्योंकि उस समय जीवन दान की जरूरत होती है।

श्री रामायण के पाठ में शिअद नेता डाक्टर सुखजीत सिंह, हरमन बाजवा, जस्सी ढिल्लों, राजनीतिक सलाहकार मलकीत सिंह, पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों की तरफ से ट्रस्ट के चेयरमैन मक्खन शर्मा, राजनीतिक सलाहकार दीप संघेड़ा, शरणजीत सिंह, हरदीप जागल, जिला महिला विग प्रधान सुखजीत कौर सुखी, पूर्व पार्षद महेश कुमार लौटा उपस्थित हुए। इस मौके सैकड़ों की संख्या में नेता व बाल्मीकि भाईचारा के लोग शामिल हुए। सफाई सेवक यूनियन के प्रधान गुलशन कुमार, मेट लक्ष्मण दास ने कहा कि बाल्मीकि भाईचारे द्वारा भगवान वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शहर में वाल्मीकि चौक से शोभायात्रा भी निकाली गई। कोरोना के नियमों का पालन करते हुए समारोह साधारण रखा गया। सभी लोगो को मास्क जरूरी किया गया, ताकि सरकार के नियमों का पालन करते हुए कोरोना से बचा जा सकें। इस अवसर पर विक्की बाल्मीकि, बलदेव भुच्चर, विनोद कुमार, हरमन बाजवा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी