डेंगू का लारवा चेक करने गए कर्मचारियों से मारपीट

थाना धनौला पुलिस ने गांव कट्टू में डेंगू का लारवा चेक करने गए एक मल्टीपर्प•ा हेल्थ वर्कर से मारपीट करने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 02:44 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 02:44 PM (IST)
डेंगू का लारवा चेक करने गए कर्मचारियों से मारपीट
डेंगू का लारवा चेक करने गए कर्मचारियों से मारपीट

जागरण संवाददाता, बरनाला

थाना धनौला पुलिस ने गांव कट्टू में डेंगू का लारवा चेक करने गए एक मल्टीपर्प•ा हेल्थ वर्कर से मारपीट करने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सहायक थानेदार शेर सिंह ने बताया कि गांव कट्टू में एसएचसी में मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर के तौर पर कार्यरत जुझार सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सिविल सर्जन की हिदायतानुसार गांव कट्टू में घर-घर जाकर डेंगू के लारवा की जांच कर रहा था। 16 अक्टूबर को वह सुपरवाइजर हरमिदर सिंह के साथ गांव कट्टू में घरों में पानी की टंकियों, गमलों, कूलरों आदि में पानी की चेकिग कर रहे थे। कुलविदर सिंह के घर में चेकिग करने पहुंचे। कुलविदर सिंह व एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ गाली-गलौच किया व मारपीट करके कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने जुझार सिंह की शिकायत पर कुलविदर सिंह व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

थाना रूड़ेकेकलां की पुलिस ने घर में घुसकर अलमारी में रखे सोने के गहने चोरी करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित परमजीत सिंह उर्फ लक्की निवासी बासो पत्ती पक्खों कलां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 अक्टूबर को वह अपने किसी निजी कार्य के लिए तपा गया था। शाम को घर पहुंचा तो देखा कि रिहायशी कमरे में रखी अलमारी खुली पड़ी थी। जांच के दौरान पता चला कि 56 ग्राम सोने का कड़ा, 65 ग्राम दो सोने की चूड़ियां, 30-35 ग्राम सोने का लेडी•ा सेट गायब थे। पुलिस ने परमजीत सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी