दो घंटे तक बस स्टैंड के दोनों गेट बंद कर पक्का करने की मांग

पीआरटीसी पनबस व पंजाब रोडवेज में कार्यरत समूह कचे मुलाजिमों ने दो घंटे तक बस स्टैंड के दोनों गेट बंद करके रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 04:07 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 04:12 PM (IST)
दो घंटे तक बस स्टैंड के दोनों गेट बंद कर पक्का करने की मांग
दो घंटे तक बस स्टैंड के दोनों गेट बंद कर पक्का करने की मांग

संवाद सूत्र, बरनाला : पीआरटीसी, पनबस व पंजाब रोडवेज में कार्यरत समूह कच्चे मुलाजिमों ने दो घंटे तक बस स्टैंड के दोनों गेट बंद करके रोष प्रदर्शन किया।

यूनियन के प्रधान निरपाल सिंह ने कहा कि पनबस में आउट सोर्सिंग पर 2007 से 2300 मुलाजिम व कांट्रेक्ट पर 2015 से 1439 मुलाजिम कार्य कर रहे हैं। पीआरटीसी में 2003 से 2200 मुलाजिम व कांट्रेक्ट पर 2016 से 600 के करीब मुलाजिम कार्यरत हैं।

उन्होंने कहा कि कच्चे मुलाजिमों द्वारा विगत दिनों किए संघर्षों के चलते कई बैठक में पक्का करने का आश्वासन दिया गया, लेकिन उनकी मांगों को पूरा नहीं किया। इस कारण अब उन्हें प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों में पनबस व पीआरटीसी के कच्चे मुलाजिमों को बिना शर्त पक्का करने, डाटा एंट्री आपरेटर, एडवांस बुकर, क्लेरिक्ल स्टाफ के वेतन में बनता 2500प्लस 30 प्रतिशत बढ़ावा करने, रिपोर्ट की कंडीशन रद करके मुलाजिमों को बहाल करने, संघर्ष दौरान ड्यूटी पर संस्पेंड किए मुलाजिमों को ड्यूटी पर बहाल करने, हाईकोर्ट के फैसले अनुसार 2015 की भर्ती के समय शेष आउट सोर्सिंग स्टाफ को तुरंत कांट्रैक्ट पर लेने की मांग की। इस मौके रणधीर सिंह, पाला सिंह, बबली सिंह, दविदर सिंह, बिदरपाल सिंह, रशपाल सिंह, रामपाल सिंह, अंग्रेज सिंह, लखविदर सिंह, निरंजन सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी