मुलाजिम व पेंशनर्स ने अधूरे वेतन आयोग की रिपोर्ट का विरोध किया

मुलाजिमों व पेंशनर्स ने प्रोग्रेसिव सीनियर सिटीजन सोसायटी के प्रधान सुखविदर सिंह भंडारी की अगुआई में पंजाब सरकार द्वारा अधूरे तौर पर लागू की वेतन आयोग की रिपोर्ट के खिलाफ विरोध किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 03:11 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 03:11 PM (IST)
मुलाजिम व पेंशनर्स ने अधूरे वेतन आयोग की रिपोर्ट का विरोध किया
मुलाजिम व पेंशनर्स ने अधूरे वेतन आयोग की रिपोर्ट का विरोध किया

संवाद सहयोगी, बरनाला

मुलाजिमों व पेंशनर्स ने प्रोग्रेसिव सीनियर सिटीजन सोसायटी के प्रधान सुखविदर सिंह भंडारी की अगुआई में पंजाब सरकार द्वारा अधूरे तौर पर लागू की वेतन आयोग की रिपोर्ट के खिलाफ विरोध किया। उन्होंने कहा कि पंजाब एक ऐसा राज्य है जिसने अपने मुलाजिमों पर छठे व सातवें वेतन आयोग लागू किए हैं। पुराने व नए भर्ती मुलाजिमों पर केवल छठा वेतन आयोग ही लागू होना चाहिए था। भत्तों को नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि से लागू करना सरासर बेइंसाफी है। सोसायटी के नेता तारा चंद व अश्वनी शर्मा ने कहा कि वित्तमंत्री ने बजट सेशन के दौरान कहा था कि पूरा बकाया दो किश्तों में देंगे कितु अब इससे मुकर रहे हैं। उन्होंने सरकार की तरफ से जारी अधूरी रिपोर्ट की सख्त शब्दों में निदा की। महिदरपाल गर्ग, रमेश कौशल, नीरज बाला दानिया, मनदीप वालिया, मोनिका गर्ग, सुखविदर सिंह, राजेश भुटानी, शिवतार भंडारी, सुरिदर कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी