लक्खी कालोनी से गुजरते वाली बिजली की सप्लाई लाइन को ऊंचा कराया

शहर के लोगों को एक बड़ी सुविधा देते हुए पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों के प्रयत्नों व पंजाब स्टेट पावरकॉम कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन कम मैनेजिग डायरेक्टर ए वेणु प्रशाद आइएएस की अगुआई में शहर से निकलने वाली 66 केवी बिजली की सप्लाई लाइन को ऊंचा कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 03:52 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 03:52 PM (IST)
लक्खी कालोनी से गुजरते वाली बिजली की सप्लाई लाइन को ऊंचा कराया
लक्खी कालोनी से गुजरते वाली बिजली की सप्लाई लाइन को ऊंचा कराया

जागरण संवाददाता, संगरूर

शहर के लोगों को एक बड़ी सुविधा देते हुए पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों के प्रयत्नों व पंजाब स्टेट पावरकॉम कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन कम मैनेजिग डायरेक्टर ए वेणु प्रशाद आइएएस की अगुआई में शहर से निकलने वाली 66 केवी बिजली की सप्लाई लाइन को ऊंचा कर दिया गया है। अब इन बिजली लाइनों की चपेट में आने से हादसे नहीं होंगे। इसके अलावा गर्मी को देखते हुए बिजली लोड में बढ़ावा करते हुए 66 केवी सब स्टेशन की समर्था आठ एमवीए बढ़ा दी गई है।

पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों ने बताया कि 220 केवी सब स्टेशन हंडियाया से निकलने वाली सात किलोमीटर लंबी 66 केवी लक्खी कालोनी के ऊपर से गुजरती बरनाला लाइन की तारें बेहद पुरानी व पतली थी। शहर को मिलने वाली 66 केवी बिजली सप्लाई भरोसे योग्य नहीं थी। इसकी जगह नए 33 नंबर डबल सर्किट टावर लगाकर नई मोटी तारें डाल दी गई हैं। अब यह लाइन चालू कर दी गई है।

इसी तरह गर्मियों को मुख्य रखते हुए 66 केवी सब स्टेशन की समर्था में आठ एमवीए का बढ़ावा किया गया है। यहां स्थापित 12.5 एमवीए समर्था के पावर ट्रांसफार्मर टी-तीन की जगह 20 एमवीए समर्था का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इससे गर्मी में लगने वाले अघोषित बिजली कट से निजात मिलेगी। क्षेत्र में पड़ते 66 केवी सब स्टेशन असपाल कलां में 12.5 एमवीए समर्था का एक अन्य पावर ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है जो अगले एक-दो दिनों में शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी