वाइएस स्कूल में प्रयास एक कोशिश शुरू

बरनाला वाईएस स्कूल में मोहित सर व प्रिसिपल विमी पुरी के निर्देशन में प्रयास एक कोशिश शुरू।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 03:58 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 03:58 PM (IST)
वाइएस स्कूल में प्रयास एक कोशिश शुरू
वाइएस स्कूल में प्रयास एक कोशिश शुरू

संवाद सूत्र, बरनाला : वाइएस स्कूल में मोहित सर व प्रि. विमी पुरी के निर्देशन में प्रयास एक कोशिश, एक आशा का शुभ आरंभ धूमधाम से हुआ। पीआरओ पुष्पा मित्तल ने बताया कि मुख्य मेहमान प्रोफेसर दर्शन कुमार ने ओपन लाइब्रेरी का उद्घाटन किया, जिसमें हर रविवार किसी भी स्कूल के बच्चे सुबह 10 बजे से 12 बजे तक लाइब्रेरी में बैठ कर किताबें पढ़ सकते हैं। इसके साथ-साथ 22 फरवरी को टीचर पेरेंट्स मीटिग व बुक फेयर रखा गया। पांचवी कक्षा के बच्चों ने माता-पिता के सामने रोल पले किया, जिसमें उन्होंने, ईच वन, टीच वन, में बताया कि अगर वह एक बच्चे को पढ़ाए, अगर बच्चा हुआ खाना जरुरतमंदों को बांट दें, अगर पुराने कपड़े या किताबें हमे पढ़ने के लिए उन्होंने बच्चों को दें, जो खरीद नहीं सकते, तो समाज में कितना सुधार होगा व बुक फेयर में भी बच्चों ने अपनी पसंद की किताबें खरीदी।

chat bot
आपका साथी