डम-डम डमरू बज्जे भोले शंकर दा पर झूमते कावड़िए

बरनाला महाशिवरात्रि को लेकर सैंकडो की संख्या में शिवभक्त कावड़िए बरनाला पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 04:45 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 04:45 PM (IST)
डम-डम डमरू बज्जे भोले शंकर दा पर झूमते कावड़िए
डम-डम डमरू बज्जे भोले शंकर दा पर झूमते कावड़िए

संवाद सहयोगी, बरनाला :

महाशिवरात्रि को लेकर सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त हरिद्वार गंगा जल लेकर महाशिवरात्रि पर कावड़ लेकर बरनाला पहुंचे। इसमें श्री त्रिनेत्र कांवड़ संघ, श्री महाकांवड़ संघ, जय बाबा बर्फानी कांवड़ संघ व श्री शिव त्रिनेत्र कांवड़ संघ सहित विभिन्न कांवड़ संघ में शामिल सैकड़ों शिव भक्तों ने डाक कावड़ बरनाला लाया गया। इस अवसर पर कावड़ियों द्वारा डीजे पर शिव भजनों पर झूमते हुए शिव की मस्ती में रंग, डीजे पर चल रहे भजन, डम डम डमरू बज्जे भोले शंकर का, शिव की बारात चली सज धज के, पर नाचते हुए कांवड़ियों से बरनाला शिव नगरी में तब्दील हो गया। शहर के सेखा रोड, फरवाही बाजार, सदर बाजार व अन्य बाजार में से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्री महाकांवड़ संघ द्वारा प्राचीन शिव मंदिर स्टेशन वाला में भगवान शिव को गंगाजल अर्पित किया गया। श्री त्रिनेत्र कांवड़ संघ द्वारा श्री कृष्णा पंचायती मंदिर में भगवान शिव को गंगा जल अर्पित किया गया।

श्री महाकांवड़ संघ द्वारा संघ की 25वीं सिल्वर जुबली को लेकर महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संघ द्वारा सदर बाजार को रंग बिरंगी लाइटों से सजाकर नेहरू चौक में बड़ी एलईडी पर कार्यक्रम दिखाया गया, साथ ही मंदिर में भगवान शिव का गुणगान किया गया। भगवान शिव के भजनों पर झूमते हुए संघ के सदस्यों ने खूब मस्ती की व भोले की मस्ती में रंग गए।

chat bot
आपका साथी