नशे से शरीर ही नहीं दिमाग भी बीमार होता है : रोहित ताकीर

एकता नशा मुक्ति केंद्र बरनाला में नशे के दुष्प्रभावों को लेकर सेमिनार आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jun 2021 03:38 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jun 2021 03:38 PM (IST)
नशे से शरीर ही नहीं दिमाग भी बीमार होता है : रोहित ताकीर
नशे से शरीर ही नहीं दिमाग भी बीमार होता है : रोहित ताकीर

जागरण संवाददाता, बरनाला

एकता नशा मुक्ति केंद्र बरनाला में नशे के दुष्प्रभावों को लेकर सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में नशा मुक्ति केंद्र पंजाब के मैनेजिग डायरेक्टर रोहित ताकीर पहुंचे। उन्होंने नशे से होने वाले नुकसान संबंधी मरीजों को बताया। कहा कि नशीली दवाओं के दुरुप्रयोग की लड़ाई के खिलाफ उनके केंद्र में सभी प्रकार के उपचार दिए जाते हैं। उन्होंने केंद्र में आए मरीजों को बताया कि नशा न केवल शरीर बल्कि दिमाग को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता है। यदि कोई व्यक्ति किसी भी तरह के नशीले पदार्थ का आदी हो जाता है तो उसके लिए यह नशा छोड़ना आसान नहीं होता है। उनकी पूरी टीम उन सभी लोगों को नशामुक्त होने में अपना भरपूर सहयोग देती है। उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र बीपीएल, नीले कार्ड धारकों के लिए रजिस्ट्रेशन व टेस्ट फ्री सहित सभी प्रकार की सुविधाओं को निश्शुल्क प्रदान कर रहा है। केंद्र के स्टाफ द्वारा केंद्र में उपचाराधीन मरीजों को सम्मानित भी किया गया। सेंटर के एडमिन संदीप कुमार ने कहा कि केन्द्र में आने वाले लोगों को सहयोग देकर उनका इलाज किया जाता है।

chat bot
आपका साथी