बरनाला में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन करवाया

शुक्रवार को सिविल सर्जन डा. हरिदरजीत सिंह गर्ग के नेतृत्व में अस्पताल बरनाला तपा व महल कलां में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन यानि रिहर्सल करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2021 04:01 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jan 2021 04:01 PM (IST)
बरनाला में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन करवाया
बरनाला में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन करवाया

संवाद सूत्र, बरनाला : शुक्रवार को सिविल सर्जन डा. हरिदरजीत सिंह गर्ग के नेतृत्व में अस्पताल बरनाला, तपा व महल कलां में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन यानि रिहर्सल करवाई गई। इस दौरान ड्राई रन का जायजा लेने के लिए खुद एसडीएम वरजीत वालिया सिविल अस्पताल बरनाला पहुंचे, जहां पर उन्होंने ड्राई रन के प्रबंधों का जायजा लिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने बताया कि बरनाला, तपा व महल कलां अस्पताल में ड्राई रन करवाया गया है, जिसको लेकर विभिन्न टीमें गठित की गई। महल कलां में टीम का नेतृत्व एसएमओ इंचार्ज डाक्टर शिलपम ने किया। तपा में जिला परिवार भलाई अफसर डा. लखवीर कौर व एसएमओ तपा डा. जसबीर औलख ने किया। इस दौरान एसडीएम वरजीत वालिया ने सिविल अस्पताल बरनाला की संबंधित टीमों, वेटिग रूम, अबजरवेशन रूम, वैक्सीनेशन किट के अलावा आनलाइन पोर्टल व एंट्री की कारगुजारी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन प्रक्रिया के लिए सभी स्टैंडर्ड आफ प्रोसीजर का खास ध्यान रखा जाए। जिला टीकाकरण अफसर डा. राजिदर सिगला ने बताया कि वैक्सीन के लिए जिले में आठ स्टोरेज प्वाइंट बनाए गए हैं, जिसमें वैक्सीन स्टोर की जानी है। इस अवसर पर सेहत विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी