डा. शीतल बांसल ने महिला रोगों के माहिर डाक्टर का पदभार संभाला

सब डिविजनल अस्पताल में महिला रोगों के माहिर डा. शीतल बांसल ने पदभार संभाल लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 04:07 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 04:07 PM (IST)
डा. शीतल बांसल ने महिला रोगों के माहिर डाक्टर का पदभार संभाला
डा. शीतल बांसल ने महिला रोगों के माहिर डाक्टर का पदभार संभाला

संवाद सहयोगी, तपा

सब डिविजनल अस्पताल में महिला रोगों के माहिर डा. शीतल बांसल ने पदभार संभाल लिया है। इससे पहले वह कम्युनिटी हेल्थ सेंटर महल कलां व सिविल अस्पताल बरनाला में सेवा निभा चुके हैं।

सिविल सर्जन डा. जसबीर सिंह औलख के प्रयत्नों सदका डा. शीतल बांसल को सब डिविजनल अस्पताल में तैनात किया गया है। डा. शीतल बांसल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को हरी पत्तेदार सब्जियां, मौसमी फल, गुड़ चने, दूध, दही, जूस आदि पौष्टिक भोजन का सेवन करना चाहिए। गर्भवती महिला को समय-समय पर माहिर डाक्टर की सलाह लेनी चाहिए ताकि किसी भी तकलीफ का समय पर पता लगाया जा सके व डिलिवरी दौरान किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े व जच्चा-बच्चा तंदरूस्त रहे। उन्होंने आशा वर्करों को हर गर्भवती महिला का समय-समय पर चेकअप करवाने को कहा।

chat bot
आपका साथी