बरनाला की डा. शालू बांसल को मिली स्व. दादासाहेब कलमेघ स्मृति डेंटल कालेज की जिम्मेदारी

डा. शालू बांसल ने नागपुर के स्व. दादासाहेब कलमेघ स्मृति डेंटल कालेज की जिम्मेदारी मिली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 09:55 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 09:55 PM (IST)
बरनाला की डा. शालू बांसल को मिली स्व. दादासाहेब कलमेघ स्मृति डेंटल कालेज की जिम्मेदारी
बरनाला की डा. शालू बांसल को मिली स्व. दादासाहेब कलमेघ स्मृति डेंटल कालेज की जिम्मेदारी

संवाद सूत्र, बरनाला : डा. शालू बांसल ने नागपुर के स्व. दादासाहेब कलमेघ स्मृति डेंटल कालेज एंड अस्पताल में प्रोफेसर व प्रमुख बनकर बरनाला का नाम रोशन किया है। दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि वह मैक्सिलोफेशियल सर्जन हैं। उन्होंने बीडीएस एसजीआरडी अमृतसर से 2002 में, एडीएस केवीजी डेंटल कालेज सुलिया कर्नाटक में 2008 में और 2008 में शिक्षाविदों में अपनी यात्रा सुरेंद्र नगर डेंटल कालेज श्री गंगानगर से शुरू की। 2012 में वह मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में एक पर्यावेक्षक के रूप में शामिल हुई और उन्होंने 2018 एनएचएम बर्मिंघम, ब्रिटेन से एओ फेलोशिप की। वर्तमान में वह महाराष्ट्र के नागपुर के स्व. दादा साहेब कलमेघ स्मृति डेंटल कालेज एंड अस्पताल में प्रोफेसर और प्रमुख मौखिक ओर मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के रुप में काम कर रही है। उन्होंने बताया कि वह एसोसिएशन आफ ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन आफ इंडिया, इंडियन डेंटल एसोसिएशन और इंडियन सोसायटी आफ ओरल इंप्लांटोजी के आजीवन सदस्य हैं। उन्होंने बताया वह कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रकाशन कर ओरल रही हैं वह कई राज्य स्तरीय सम्मेलनों में अतिथि शिरकत कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने आइडीए बरनाला शाखा में 2019 में बीएलएस में स्थानीय दंत चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया है। उन्होंने कहा कि वह अपनी यात्रा का पूरा श्रेय अपने माता पिता अमरजीत बांसल, श्रीमति सविता बांसल अपने परिवार और अपने पीजी गाइड डाक्टर मंजू नाथ राय को देती हैं। उनके वहां पर नियुक्त हो से डॉक्टरों के अलावा शहर के लोगों में भी खुशी पाई जा रही है, क्योंकि बरनाला की बेटी को यह सम्मान मिला है।

chat bot
आपका साथी