डा. प्रवीण बांसल नेशनल अकादमी आफ मेडिकिल साइंस•ा की तरफ से फेलो चुने गए

स्थानीय कच्चा कालेज रोड़ निवासी व बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंस का फेलो चुना गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 03:17 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 03:17 PM (IST)
डा. प्रवीण बांसल नेशनल अकादमी आफ मेडिकिल साइंस•ा की तरफ से फेलो चुने गए
डा. प्रवीण बांसल नेशनल अकादमी आफ मेडिकिल साइंस•ा की तरफ से फेलो चुने गए

संवाद सूत्र, बरनाला : स्थानीय कच्चा कालेज रोड़ निवासी व बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंस फरीदकोट के ज्वाइंट डायरेक्टर डा. प्रवीण बांसल को नेशनल अकादमी आफ मेडिकल साइंस•ा नई दिल्ली की तरफ से फेलो चयनित किया है। नेशनल अकादमी आफ मेडिकल साइंस भारत के परिवार व सेहत भलाई मंत्रालय के अधीन कार्य करती है व अकादमी को भारत में मेडिकल शिक्षा व सेहत भलाई के लिए कार्य व प्रोत्साहित करती है।

पंजाब में पिछले 60 वर्षों में अब तक केवल 17 व्यक्तियों को यह इनाम मिला है। इस बार छह वाइस चांसलर व एक पद्मश्री अवार्ड प्राप्त करने वाले डा. रतन लाल मित्तल भी शामिल हैं। यह फैलोशिप तेलंगाना के गवर्नर व पांडुचेरी के लेफ्टीनेंट गवर्नर डा. तामिलीसाई द्वारा प्रदान किए गए हैं। ज्वाइंट डायरेक्टर डा. बांसल व‌र्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन से भी फैलोशिप प्राप्त कर चुके हैं व भारत की अंटार्किटा टीम का हिस्सा भी रहे हैं। यह इनाम बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के प्रसिद्ध वीसी डा. राज बहादुर, डा. चावला व डा. शविदर सिंह गिल को मिल चुका है किंतु ज्वाइंट डायरेक्टर डा. प्रवीण बांसल बाबा फरीद यूनिवर्सिटी में कार्य करने वाले पहले व्यक्ति हैं जिन्हें यह इनाम मिला है।

chat bot
आपका साथी