वोटर सेवाओं के लिए वोटर हेल्पलाइन एप करें डाउनलोड : डीसी

वोटर जागरूकता बढ़ाने व आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष पारदर्शी व बेहतरीन ढंग से पूरा करने के लिए जिला चुनाव अफसर- कम- डिप्टी कमिश्नर तेजप्रताप सिंह फूलका की अगुआई में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:41 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:41 PM (IST)
वोटर सेवाओं के लिए वोटर हेल्पलाइन एप करें डाउनलोड : डीसी
वोटर सेवाओं के लिए वोटर हेल्पलाइन एप करें डाउनलोड : डीसी

संवाद सहयोगी, बरनाला : वोटर जागरूकता बढ़ाने व आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी व बेहतरीन ढंग से पूरा करने के लिए जिला चुनाव अफसर- कम- डिप्टी कमिश्नर तेजप्रताप सिंह फूलका की अगुआई में बैठक हुई। इसमें सहायक जिला चुनाव अफसर, चुनाव रजिस्ट्रेशन अफसर व सहायक चुनाव रजिस्ट्रेशन अफसर शामिल हुए। डीसी ने कहा कि वोटरों को चुनाव कमीशन द्वारा जारी वोटर हेल्पलाइन एप संबंधी अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। आगामी विस चुनाव के मद्देनजर अपनी-अपनी जिम्मेदारी के तहत तैयारियां पहले ही शुरू कर दी जाएं, ताकि चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से पूर्ण किए जा सकें। इस संबंधी चुनाव कमीशन की समय-समय पर जारी हिदायतों को ध्यान में रखा जाए। जिले में पोलिग जगहों की सूचियां प्राप्त करके जरूरी सुविधाओं का जायजा लिया जाए। इस मौके पर सहायक डीईओ अमित बैंबी, चुनाव रजिस्ट्रेशन अफसर वरजीत वालिया, स्वीप नोडल अफसर देवदर्शदीप सिंह, सहायक चुनाव रजिस्ट्रेशन अफसर कुलविदर सिंह, चुनाव तहसीलदार विजय कुमार, चुनाव कानूनगो मनजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी