मेडिकल शिक्षा की फीसों की वृद्धि पर डॉक्टरों उबाल

प्राथमिक सेहत केंद्र महलकलां के डॉक्टरों ने मेडिकल शिक्षा शुल्क में वृद्धि के खिलाफ डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 02:33 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:16 AM (IST)
मेडिकल शिक्षा की फीसों की वृद्धि पर डॉक्टरों उबाल
मेडिकल शिक्षा की फीसों की वृद्धि पर डॉक्टरों उबाल

ससू.़ महलकलां (बरनाला)ज्ञ

प्राथमिक सेहत केंद्र महलकलां के डॉक्टरों ने मेडिकल शिक्षा शुल्क वृद्धि के फैसले को वापस लेने की मांग की। इसको लेकर डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगा कर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

एसएमओ डॉक्टर हरजिन्दर सिंह आंडलू ने कहा कि सरकार के मेडिकल शिक्षा की फीसों में वृद्धि के फैसले का डॉक्टरी में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उत्साहित व प्रयत्नशील डॉक्टरों की जेब पर बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल शिक्षा की फीसों में विस्तार मध्यम वर्ग व आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लिए शिक्षा प्राप्त करना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से एमबीबीएस फीस को कम करने, ब्लॉक स्तर पर प्रतिदिन के कार्यों के लिए एक सरकारी वाहन मुहैया करवाने, सेहत कर्मचारियों को टोल प्लाजा से छूट दिलाने का नोटीफिकेशन जारी करने, एसएमओ व सिविल सर्जन, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट की रिक्तियों को भरने आदि की मांग की। इस अवसर पर डॉक्टर सिमरजीत सिंह धालीवाल, डॉक्टर सिपलम व सेहत कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी