बुखार, खांसी, जुकाम, गले में दर्द हो तो टेस्ट करवाएं : डा. गोयल

कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर इलाज में देरी करना नुकसानदायक हो सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 03:49 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 03:49 PM (IST)
बुखार, खांसी, जुकाम, गले में दर्द हो तो टेस्ट करवाएं : डा. गोयल
बुखार, खांसी, जुकाम, गले में दर्द हो तो टेस्ट करवाएं : डा. गोयल

संवाद सहयोगी, तपा (बरनाला)

कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर इलाज में देरी करना नुकसानदायक हो सकता है। सब डिविजनल अस्पताल तपा के एक्टिग एसएमओ डा. खुशदीप गोयल ने बताया कि कोविड के केसों में बेशक पहले से गिरावट आ रही है कितु कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे निर्देशों की पालना करना बेहद जरूरी है। तपा क्षेत्र में 17 पाजिटिव एक्टिव केस हैं व ब्लाक अधीन करीब 80 एक्टिव केस चल रहे हैं। ज्यादातर लोग कोविड के लक्षणों को दरकिनार करके मौसमी बुखार समझ रहे हैं कितु जब उन्हें सांस लेने में तकलीफ आने लगती है तो वह अस्पताल पहुंचते हैं। जहां उन्हें पता चलता है कि वह कोविड-19 से गंभीर रूप में पीड़ित हैं। ऐसे हालात के कारण कोविड मौत दर में बढ़ावा हो रहा है जो चिता का विषय है। किसी भी व्यक्ति को बुखार, खांसी, जुकाम, गले में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, थकावट आदि लक्षण होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल में संपर्क करके टेस्ट करवाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी