संक्रमण को बढ़ने से रोकने हेतु बरनाला को तीन जोन में बांटा

जिले में कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए शहर को तीन जोन में बांट दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 04:45 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 04:45 PM (IST)
संक्रमण को बढ़ने से रोकने हेतु बरनाला को तीन जोन में बांटा
संक्रमण को बढ़ने से रोकने हेतु बरनाला को तीन जोन में बांटा

संवाद सहयोगी, बरनाला

जिले में कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए शहर को तीन जोन में बांट दिया गया है। डिप्टी कमिश्नर तेज प्रताप सिंह फूलका ने बताया कि जोन नंबर-वन के अधीन पुलिस थाना सिटी-दो का क्षेत्र आता है जिसमें सीनियर वेटरनरी अफसर डा. कर्मजीत सिंह को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। जोन-दो के अधीन कच्चा कालेज रोड, पक्का कालेज रोड, फरवाही बा•ार, सदर बा•ार, हंडियाया बाजार और सेखां फाटक के क्षेत्र के लिए वेटरनरी अफसर डा. सिमर सिंह को तैनात किया गया है। जोन नंबर-तीन अधीन आते क्षेत्र 16 एकड़, 22 फाटक, वाल्मीकि चौक, संधू पट्टी और गांव संघेड़ा के लिए वेटरनरी अफसर डा. अशोक कुमार को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है।

chat bot
आपका साथी