कैदियों की समस्याएं सुनीं

जिला व सेशन जज कम जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के सचिव वरिदर अग्रवाल की अगुआई में विभिन्न गतिविधियां आनलाइन मोड से करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 04:11 PM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 04:11 PM (IST)
कैदियों की समस्याएं सुनीं
कैदियों की समस्याएं सुनीं

संवाद सहयोगी, बरनाला

जिला व सेशन जज कम जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के सचिव वरिदर अग्रवाल की अगुआई में विभिन्न गतिविधियां आनलाइन मोड से करवाई गई। सचिव प्रीतम अरोड़ा ने बताया कि ब्लाक बरनाला व ब्लाक महल कलां की आंगनबाड़ी वर्करों के लिए वेबिनार करवाए गए। 35 के करीब आंगनबाड़ी वर्करों ने हिस्सा लिया। वेबिनार में शामिल आंगनबाड़ी वर्करों को बताया कि जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के फ्रंट आफिस के नंबर-01679-243522 पर संपर्क करके किसी भी तरह की कानूनी सलाह ली जा सकती है व मुफ्त कानूनी सेवाओं के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1968 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

इस उपरांत सचिव प्रीतम अरोड़ा ने जिला जेल बरनाला में वीडियो कांफ्रेंस द्वारा कैदियों की मुश्किलें सुनीं।

chat bot
आपका साथी